पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में जिला कलेक्टर और विद्यार्थियों के बीच संवाद कार्यक्रम
हनुमानगढ़। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में गुरुवार को जिला कलेक्टर एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष काना राम की उपस्थिति में कक्षा 10 से 12 के विद्यार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर ने छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए तनावमुक्त होकर तैयारी करने और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं एवं रुचियों की पहचान कर उसी के अनुसार करियर चुनने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से बचने तथा किताबों और खेलों से मित्रता करने पर जोर दिया।कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने कलेक्टर से विभिन्न प्रश्न पूछे जिनका उन्होंने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया। विद्यालय के प्राचार्य रामचंद्र देहडू ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा को एक उत्सव के रूप में मनाने का सुझाव दिया और प्रश्नपत्र हल करने की प्रभावी तकनीकों पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त प्राथमिक विभाग में पीएमश्री योजना के तहत "मैजिक स्लेट वितरण कार्यक्रम" भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों को कलेक्टर और प्राचार्य द्वारा 125 मैजिक स्लेट वितरित की गईं।कार्यक्रम की एक खास प्रस्तुति के रूप में विद्यालय के संगीत शिक्षक द्वारा नशा मुक्ति पर संगीतबद्ध गीत प्रस्तुत किया गया, जिसकी सभी ने सराहना की। विद्यालय प्रबंधन ने ऐसे सार्थक आयोजनों को शिक्षा और नैतिक जागरूकता का सशक्त माध्यम बताया।