मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 15 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन
हनुमानगढ। अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए "मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना" के अंतर्गत प्रोफेशनल कोर्स एवं सरकारी नौकरियों की प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग हेतु आवेदन की अंतिम तिथि अब 15 फरवरी, 2025 तक बढ़ा दी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री अक्षित बिश्नोई ने बताया कि इस योजना के तहत मुस्लिम, बौद्ध, ईसाई, जैन, सिख और पारसी समुदाय के पात्र अभ्यर्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग प्रदान की जाएगी, जिससे वे प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।इच्छुक अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल के माध्यम से एसजेएमएस एसएमएस एप्लीकेशन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (http://sje.rajasthan.gov.in) पर उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, हनुमानगढ़ कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
0 Comments