चिकित्सा विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम ने बुधवार को सम्पतनगर की ढाणी एवं नई खुंजा का किया सर्वे, संग्रहित सैम्पल जयपुर भिजवाए
हनुमानगढ़। चिकित्सा विभाग ने आज हनुमानगढ़ के निकटवर्ती गांव सम्पतनगर की ढ़ाणी एवं नई खुंजा में बच्चों एवं अन्य लोगों के सैम्पल एकत्रित किए। इस दौरान सर्दी-बुखार के सम्भावित मरीजों के नजदीकी रहे लोगों के भी सैम्पल लिए गए। सम्पलनगर की ढाणी में चिकित्सकीय कार्यवाही के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा, डॉ. इन्द्रसेन झाझड़ा, डॉ. प्रदीप शर्मा, लैब टैक्नीशियन विपिन कुमार, लैब टैक्नीशियन रूपराम, एएनएम मीरा एवं दुर्गा उपस्थित रहे। नई खुंजा में की गई कार्यवाही में हनुमानगढ़ बीसीएमओ डॉ. कुलदीप बराड़, डॉ. शुभम, लैब टैक्नीशियन पूर्ण सिंह, सीताराम, आशा मीरा ने बच्चों के सैम्पल एकत्रित किए। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि सम्पतनगर की ढाणी में मंगलवार को हुई दो बच्चों की मृत्यु के संबंध में आज भी सैम्पलिंग की कार्यवाही की गई। इसके अलावा नई खुंजा में भी एक बच्चे की मृत्यु के बाद पीडि़त परिवार के नजदीकी रहे बच्चों एवं अन्य लोगों के भी सैम्पल संग्रहित किए गए। डॉ. शर्मा ने बताया कि धोलीपाल के डॉ. प्रदीप शर्मा व अन्य चिकित्साकर्मियों ने बुधवार को सम्पतनगर की ढाणी में बच्चों एवं अन्य लोगों के सिरम सैम्पल, कोविड सैम्पल एवं सीबीसी सैम्पल एकत्रित किए। रैपिड रिस्पांस टीम ने सम्पतनगर की ढाणी क्षेत्र का सर्वे किया एवं ग्रामीणों से बात की। चिकित्साकर्मियों ने बच्चों के नजदीकी (क्लोज कान्टेक्ट) रहे लोगों को ट्रेस करते हुए स्कूल एवं ढाणी के 30 घरों का सर्वे किया, जहां से 10 सीरम ब्लड एवं 10 लोगों के सीबीसी सैम्पल एकत्रित किए। गुरुवार को बाकी बचे हुए घरों का भी सर्वे पूरा किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों से चर्चा में बच्चों की हिस्ट्री एवं उन्हें दिए गए उपचार के बारे में भी जानकारी ली गई। ग्रामीणों द्वारा पीडि़त परिवारों को सहायता राशि उपलब्ध करवाने पर चिकित्सकों ने उन्हें आश्वासन दिया तथा कहा कि इसके लिए उच्चस्तर पर बातचीत की जा रही है। चिकित्साकर्मियों ने कहा कि ढाणी में बुखार से ग्रस्ति व्यक्ति की जानकारी नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र अथवा कण्ट्रोल रूम नं. 01552-261190 पर दें। डॉ. शर्मा ने बताया कि नई खुंजा की गली नं. 4 के एक बच्चे की मृत्यु के बाद उसके नजदीकी रहे बच्चों के भी सैम्पल संग्रहित किए गए। हनुमानगढ़ बीसीएमओ डॉ. कुलदीप बराड़ ने गली नं. 4 के रह रहे लोगों को सर्दी एवं बुखार के रोगियों के बारे में जानकारी देने एवं आसपास स्वच्छता रखने के संबंध में जानकारी दी। डॉ. शर्मा ने बताया सम्पतनगर की ढाणी एवं नई खुंजा से एकत्रित सैम्पलों की रिपोर्ट एसएमएस हॉस्पीटल जयपुर भिजवा दी गई है।
संक्रमित व्यक्ति का रखें विशेष ध्यान
डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि सर्दी के दिनों में अलग-अलग वायरस संक्रमण का कारण बनते हैं। आमतौर पर संक्रमण, तब फैलता है, जब संक्रमित व्यक्ति के नजदीकी उसके सम्पर्क में आते हैं, इसलिए ध्यान रखें कि संक्रमित व्यक्ति मास्क लगाकर रखें ताकि अन्य व्यक्ति इसकी चपेट में ना आए। संक्रमित व्यक्ति के पास जाने वाले व्यक्ति भी आवश्यक रूप से मास्क लगाएं। उपयोग किए गए मास्क को सही प्रकार से निस्तारित करें ताकि अन्य लोग किसी वायरल इन्फेक्शन चपेट में ना आ सकें। उन्होंने कहा कि अच्छी स्वच्छता, जिसमें बार-बार हाथ धोना, दूरी बनाना एवं संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेट किया जाए, संक्रमण को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है। उसे तरल एवं पौष्टिक आहार दिए जाए, ताकि उसकी इम्यूनिटी बनी रहे। संक्रमित व्यक्ति को पूरा आराम करने दें। अन्य कोई तकलीफ हो, तो चिकित्सकीय परामर्श आवश्यक रूप से लें।