अल्पसंख्यक समुदाय के लिए व्यावसायिक एवं शिक्षा ऋण हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ
हनुमानगढ़। अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को रोजगारोन्मुखी व्यवसाय के लिए ऋण प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के तहत 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध होगा। इस ऋण के लिए पात्रता निर्धारित की गई है, जिसमें आवेदक की आयु 18 से 54 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा उसके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी श्री अक्षित बिश्नोई ने बताया कि इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इच्छुक आवेदक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://milannmdfc.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इनमें नवीनतम पासपोर्ट साइज की चार तस्वीरें, अल्पसंख्यक समुदाय प्रमाण-पत्र या शपथ-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, कार्य से संबंधित प्रशिक्षण या अनुभव प्रमाण-पत्र, नॉन-ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र, कोटेशन, कार्यस्थल स्वामित्व प्रमाण-पत्र, बैंक खाता प्रमाणित प्रति, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, जनआधार कार्ड और पैन कार्ड की प्रति शामिल हैं।आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि 20 फरवरी, 2025 से पहले अपना आवेदन पूरा कर लें। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के अनुसार, इस योजना का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला कार्यालय के दूरभाष नंबर 01552-261135 पर संपर्क कर सकते हैं।