E-Manas/ई-मानस

E Manas

मानस अभियान, रावतसर में चिकित्सा शिविर

सीएचसी रावतसर में आयोजित चिकित्सा शिविर में 7 नए मरीजों ने उपचार लेना शुरु किया
मानस अभियान : कैम्प में पहुंचे 136 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच

पूर्व में आयोजित शिविरों में उपचार ले चुके 75 मरीजों ने ली काउंसलिंग

हनुमानगढ़। जिला कलक्टर श्री कानाराम के निर्देशन में शुक्रवार 14 फरवरी को सीएचसी रावतसर में मानस अभियान के तहत नशा मुक्ति शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 7 नए मरीजों ने मनोचिकित्सक से काउंसलिंग के बाद नशा छोडऩे का प्रण लिया। मनोचिकित्सक डॉ. ओपी सोलंकी ने शिविर में आए 136 मरीजों की काउंसलिंग की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर श्री कानाराम के निर्देशन में शुक्रवार को सीएचसी रावतसर में मानस अभियान के तहत नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। सीएचसी रावतसर में आयोजित शिविर में मनोचिकित्सक डॉ. ओपी सोलंकी एवं सीएचसी इंचार्ज डॉ. सुभाष भिडासरा ने मरीजों की जांच की। शिविर में 136 मरीज उपचार के पहुंचे, जिनमें से 18 मरीज नशों का सेवन करते थे। कैम्प में आए सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से 7 नए मरीजों ने नशा छोडऩे की इच्छा जताई, जिनकी काउंसलिंग कर उपचार किया गया। पूर्व में आयोजित नशामुक्ति शिविर में अपना उपचार करवा चुके 75 मरीज पुन: उपचार लेने के लिए शिविर में पहुंचे। शिविर के दौरान 4 मरीजों ने बताया कि वे चिट्टा एवं मेडिकेटिड नशों का सेवन करते थे। सीएचसी रावतसर के अंतर्गत आयोजित शिविरों में अब तक एक मरीज पूर्ण रूप नशा छोड़ चुका है। में उपचार के लिए आए मरीजों एवं उनके परिजनों को नशों के दुष्प्रभाव से परिवार एवं समाज पर होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। अंत में सभी मरीजों एवं उनके परिजनों को नशा ना करने की शपथ दिलाई।






Post a Comment

Previous Post Next Post