E-Manas/ई-मानस

E Manas

राष्ट्रीय लोक अदालत की पूर्व तैयारी हेतु बैठक

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं के साथ बैठक

हनुमानगढ़। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हनुमानगढ़ द्वारा बीमा कंपनियों के प्राधिकारी एवं अधिवक्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 मार्च, 2025 को किया जाएगा। यह बैठक माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा जारी स्टेट एक्शन प्लान के तहत  तनवीर चौधरी, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हनुमानगढ़ के निर्देशन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शिवचरण मीना, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हनुमानगढ़ ने की।बैठक में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (एम.ए.सी.टी.) के प्रकरणों के अधिकतम निस्तारण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। शिवचरण मीना ने बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों और अधिवक्ताओं को निर्देशित किया कि वे ऐसे मामलों की पहचान करें, जिनका समझौते के माध्यम से शीघ्र निपटारा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य त्वरित, सुलभ और पारस्परिक सहमति से न्याय दिलाना है, ताकि पीड़ित पक्ष को शीघ्र राहत मिल सके और लंबी न्यायिक प्रक्रिया की जटिलताओं से बचा जा सके। बैठक में मौजूद बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं ने आश्वासन दिया कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाएंगे। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 मार्च को होगा, जिसमें विभिन्न प्रकार के लंबित मामलों के समझौते के आधार पर समाधान की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हनुमानगढ़ ने सभी पक्षकारों से अपील की है कि वे लोक अदालत का अधिकतम लाभ उठाएं और त्वरित न्याय प्राप्त करें।




Post a Comment

Previous Post Next Post