टिब्बी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में बनेगा नया भवन, 8.32 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
टिब्बी. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नए भवन का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू होगा। नए भवन के नवनिर्माण के लिए सरकार ने लगभग साढे आठ करोड़ रुपए स्वीकृत किए है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में नए भवन का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। राष्ट्रीय स्वाथ्य मिशन के तहत कस्बे की सीएचसी के भवन निर्माण के लिए आठ करोड़ 32 लाख रूपए स्वीकृत किए गए थे। चिकित्सा प्रभारी ड़ॉ मांगीलाल छिपा ने बताया कि बजट स्वीकृत होने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शीघ्र ही भवन निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। इस कार्य में नए भवन में ओपीड़ी, लेबर रूम, भर्ती कक्ष सहित सभी आवश्यक कमरों का निर्माण होगा। नया भवन बनने से चिकित्सकों व मरीजों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही चार क्वार्टर भी बनाए जाऐंगे। नए क्वार्टर बनने से चिकित्सा स्टाफ को राहत मिलेगी। वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सीएचसी परिसर में पचास लाख की लागत से लैब का कार्य निर्माणाधीन है।