मजदूर यूनियन सीटू का तहसील स्तरीय सम्मेलन

मजदूर यूनियन सीटू का 6 वां सम्मेलन संपन्न: नई कार्यकारिणी का गठन, अमरजीत सिंह को सर्वसम्मति से चुना अध्यक्ष




हनुमानगढ़। तहसील टिब्बी स्थित अनाज मंडी में मजदूर यूनियन सीटू का तहसील स्तरीय 6 वां सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड राजवीर, कामरेड अमरजीत, कामरेड चमकौर सिंह ने की। सम्मेलन का शुभारंभ झंडारोहण कर जनवादी आंदोलनों में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया। उसके पश्चात सीटू के जिला महासचिव कामरेड शेर सिंह शाक्य ने सम्मेलन का उद्घाटन भाषण देते हुए बताया कि केंद्र सरकार मजदूरों के श्रम कानून में संशोधन कर रही है। मजदूरों का न्यूनतम वेतन भी लागू नहीं है, तमाम मजदूर के अधिकारों को खत्म कर पूंजीपतियों के हवाले कर अनाज मंडियों को खत्म कर रही है जिससे मजदूर बेरोजगार, मंडियों के व्यापारीयो का व्यापार भी चौपट और किसान बर्बाद हो जायेगे अभी जो बजट केंद्र सरकार के पेश किए गए बजट में कहीं भी मजदूरों का नाम ही नहीं तथा मजदूरों के बजट में कटौती की गई है। यह बजट कॉर्पोरेट घरानों के लिए अमृत काल है ओर मेहनतकश वर्ग के लिए विष काल है।  सचिव ने पिछले सम्मेलन से लेकर आज तक की रिपोर्ट पेश की ओर लेखा जोखा रखा रिपोर्ट पर बहस हुई और सुझावों को शामिल करते हुए रिपोर्ट को पारित किया गया। उसके उपरांत सात सदस्यों की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नई कार्यकारिणी में अमरजीत सिंह अध्यक्ष, चमकौर सिंह उपाध्यक्ष, बलजिंदर सिंह कोषाध्यक्ष, लाभ सिंह, राजवीर सिंह,  कृष्ण सिंह, सीताराम को कमेटी सदस्य चुने गए ।  सीटू जिला उपाध्यक्ष बसंत सिंह, सीटू जिला सचिव जसविंदर सिंह, अनाज मंडी के जिला सचिव तरसेम सिंह, रामा सिंह,  सुरेन्द्र सोनी, जगजीत सिंह जग्गी, हाकम सिंह ने भी अपने विचार रखे। सम्मेलन का समापन सीटू जिला कोषाध्यक्ष कामरेड बहादुर सिंह चौहान ने सिंह ने किया।




Post a Comment

Previous Post Next Post