राजकीय मेडिकल कॉलेज में सांस्कृतिक महोत्सव
"एक्लिप्स 2.0" का भव्य समापन
हनुमानगढ़। राजकीय मेडिकल कॉलेज हनुमानगढ़ जंक्शन में आयोजित सात दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव "एक्लिप्स 2.0" का समापन उत्साह और भव्यता के साथ हुआ। अंतिम दिन की खास प्रस्तुति "डीजे नाइट" रही, जिसकी घोषणा सांस्कृतिक समिति की समन्वयक डॉ. अनुश्री वर्मा और डॉ. निकिता अग्रवाल ने की, जिससे पूरे आयोजन में रोमांच भर गया। शाम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। गणेश वंदना, लोक नृत्य "रंगीलो राजस्थान", गायिका महिमा मीना की सुरीली प्रस्तुति और फैशन शो ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जूनियर्स और सीनियर्स के संगीत एवं नृत्य प्रदर्शन ने कार्यक्रम में जान डाल दी। समापन अवसर पर डॉ. रवि और डॉ. मुकेश द्वारा प्रस्तुत शायरी ने संध्या को साहित्यिक गरिमा प्रदान की, जबकि डीजे नाइट पर सभी ने संगीत की धुनों पर झूमते हुए आयोजन को यादगार विदाई दी।
Post a Comment