अनजान नंबर से आने वाली कॉल पर साझा नहीं करें ओटीपी
सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर जिले में साइबर सुरक्षा कार्यक्रम
हनुमानगढ़। साइबर अपराधों से बचाव और ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों में आईटी टीमों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में प्रतिभागियों को साइबर अपराधों के विभिन्न स्वरूपों, उनसे बचाव के तरीकों और डिजिटल सुरक्षा के महत्वपूर्ण उपायों की जानकारी दी गई। हनुमानगढ़ के कोष कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 50 प्रतिभागियों और 120 नव-नियुक्त लेखाकारों को जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार, अतिरिक्त जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्रीमती सविता, आईटी टीम के सदस्य श्री शांतनु, श्री रितेश ने साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए। इसके अलावा, राजकीय नेहरू मेमोरियल कॉलेज में आयोजित जागरूकता सत्र में 162 विद्यार्थियों को साइबर पुलिस विशेषज्ञ श्री वाहेगुरु और सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सहायक प्रोग्रामर डॉ. केन्द्र प्रताप ने साइबर अपराधों के खतरों और उनसे बचने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसी तरह, जिला परिषद में कार्मिकों को साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। एनएम लॉ कॉलेज और पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रमों में भी सेकंडों प्रतिभागियों को साइबर जागरूकता से जोड़ा गया। रेयान कॉलेज में विद्यार्थियों को कॉलेज की आईटी टीम द्वारा साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए गए। वहीं, ब्लॉक रावतसर के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग कार्यालय में प्रतिभागियों को उपनिदेशक श्री आशीष सिहाग ने डिजिटल सुरक्षा के महत्व पर जागरूक किया। जिला सेशन कोर्ट में प्रतिभागियों को प्रोग्रामर श्री महेंद्र चौधरी ने ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर सुरक्षा के उपायों पर जानकारी दी। कार्यक्रमों के दौरान आईटी टीम ने साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण सावधानियों पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि किसी भी अनजान नंबर से आने वाली कॉल पर ओटीपी साझा नहीं करनी चाहिए, किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए और सोशल मीडिया तथा ऑनलाइन लेन-देन करते समय सतर्कता बरतनी आवश्यक है। इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को साइबर अपराधों के प्रति सतर्क बनाना और डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करना था।