महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में कार्यक्रम
हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील मुख्यालय पर विश्व के 145 देशों में शांति एवं बंधुत्व के लिए कार्य करने वाली संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय ब्रह्मकुमारीज ओम शांति भवन में सोमवार को महाशिवरात्रि के पावन माह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ब्रह्माकुमारी अनिता बहन ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व सारे सृष्टि के रचयिता सर्व आत्माओं के परमपिता निराकार परमात्मा शिव का भारत में अवतरण का दिवस है। यह दिवस आध्यात्मिक प्रेम और सद्भावना को जागृत करने का शुभ अवसर है। कार्यक्रम में सुंदर सुंदर झांकियां भी प्रस्तुत की जाएगी। कार्यक्रम अपराह्न 3 बजे शुरू होगा।
Post a Comment