E-Manas/ई-मानस

E Manas

जिला परीक्षा संचालन समिति की बैठक

जिला परीक्षा संचालन समिति की बैठक आयोजित

हनुमानगढ़। जिला परीक्षा संचालन समिति की बैठक जिला कलेक्टर काना राम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कोषाधिकारी कृष्ण कुमार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल कड़ेला, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) हंसराज जाजेवाल, जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) श्रीमती सीमा भल्ला, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रणवीर शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सीडीईओ ने बताया कि इस वर्ष जिले में उच्च माध्यमिक/वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 6 मार्च से 9 अप्रैल, 2025 तक तथा माध्यमिक/प्रवेशिका परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की जाएगी। जिले में कुल 172 परीक्षा केंद्रों पर उच्च माध्यमिक परीक्षा में 22,985 एवं माध्यमिक परीक्षा में 26,790 परीक्षार्थी भाग लेंगे। प्राप्त प्रश्नपत्रों का संग्रहण जिला परीक्षा संचालन समिति के निर्देशानुसार जिला कोषागार, पुलिस लाइन या राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हनुमानगढ़ जंक्शन में किया जाएगा। परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु राजपत्रित अधिकारियों को पेपर कॉर्डिनेटर एवं माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए उड़न दस्तों की संख्या चार से अधिक बढ़ाने के संबंध में बोर्ड को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। साथ ही, यह भी निर्देशित किया गया कि यदि किसी कार्मिक की विभागीय जांच चल रही हो, तो उन्हें परीक्षा संबंधी कार्यों से दूर रखा जाए। इसके अतिरिक्त, उड़न दस्ते के साथ परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।


Post a Comment

Previous Post Next Post