शुक्रवार को पीएचसी निनाण व सबसेंटर जनाना में आयोजित होगा टीबी स्क्रीनिंग शिविर
हनुमानगढ़। जिले में सौ दिवसीय टीबी कैम्पेन अभियान के तहत शुक्रवार 14 फरवरी को खण्ड भादरा की पीएचसी निनाण एवं सबसेंटर जनाना में टीबी स्क्रीनिंग शिविर आयोजित किया जाएगा। पीएचसी निनाण में टीबी स्क्रीनिंग शिविर प्रात: 9 से 12 बजे तक एवं सबसेंटर जनाना में दोपहर 1 से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से पीएचसी निनाण एवं सबसेंटर जनाना में शिविर लगाकर स्क्रीनिंग, जांच और जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। यह अभियान 24 मार्च 2025 तक जारी रहेगा, जिसमें वुलनरेबल पापूलेशन की अधिक से अधिक स्क्रीनिंग की जाएगी। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर के मरीज या दो साल से अधिक टीबी के मरीजों की एक्स-रे व अन्य जांचें की जाएगी। मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से आयोजित शिविरों में सक्रियता से कार्य कर अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी।