E-Manas/ई-मानस

E Manas

मातृ पितृ पूजन दिवस

14 फरवरी माता पिता को समर्पित, विद्यालयों में मनाया जाएगा मातृ पितृ पूजन दिवस 

हनुमानगढ़। सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों में शुक्रवार को मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। भारतीय संस्कृति में माता पिता पूजनीय व सम्माननीय स्थान दिया गया हैं। उनका आदर व सम्मान होना चाहिए। इसी उद्देश्य के साथ राजस्थान सरकार द्वारा 14 फरवरी, 2024 (शुक्रवार) मातृ-पितृ को समर्पित करते हुए मातृ पितृ पूजन दिवस राज्य स्तर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना है। श्रीमान निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के आदेशानुसार इस दिवस को स्वीप गतिविधि - ’पाती माँ और पिता के नाम’ अन्तर्गत राज्य के समस्त निजी/राजकीय, माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयो में नामांकित विद्यार्थियो,भावी मतदाताओ द्वारा अपने माता-पिता/अभिभावक को उनके संवैधानिक वोट देने के अधिकार का नैतिक उपयोग करने एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओ को उपलब्ध करवायी गयी डिजिटल सुविधाओं इत्यादि के बारे मे जागरूक करते हुए पत्र लिखा जाना है। उन्होंने सम्पादित गतिविधि को शाला दर्पण/पी.एस.पी. पोर्टल (ईएलसी ऑनलाईन एन्ट्री मॉड्यूल) मे प्रविष्टि किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिए है।



Post a Comment

Previous Post Next Post