E-Manas/ई-मानस

E Manas

गौसेवा के लिए मां की स्मृति में पुत्र ने गौशाला में कमरा निर्माण कार्य की रखी नींव

मां  की स्मृति में गौशाला में पुत्रों ने गौशाला में कमरे निर्माण का किया शिलान्यास

मां की स्मृति में गौशाला कमरा निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए परिवारजन।

नोहर। श्री राधा कृष्ण गौशाला समिति ढंढेला में एक गौभक्त ने अपनी मां की स्मृति में एक कमरा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जानकारी के अनुसार रणजीत सिंह कड़वासरा (से.नि. अधिशासी अभियंता) पुत्र श्री रामपत राम कड़वासरा ने विशेष पूजा अर्चना कर अपनी माता स्व. श्रीमती मोहनी देवी की स्मृति में एक कमरे के निर्माण कार्य हेतु नींव रखी । गौशाला समिति कार्यकारिणी ने दानदाता तथा उनके परिवारजनों  का आभार व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्यों ने कहा कि गौभक्त रंजीत कड़वासरा व उनके परिवार के लिए किए गए कार्य को गौसेवा का एक अनूठा उदाहरण बताया। इस मौके पर नत्थूराम कड़वासरा, रामपत राम, नत्थूराम, अमीलाल , दलीप,कृष्ण लाल , हंसराज, जगदीश, राजेन्द्र प्रसाद, हाकम राम, महावीर, नांदेवाल ,कृष्णलाल बेरड़, बागाराम पूनिया एवं गौशाला प्रबन्धक सुशील भाम्भू एवं गाँव के गणमान्य लोग मौजूद रहे.।

Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस