बशीर श्री कृष्ण गौशाला में गौ महिमा भगत माल कथा जारी
सातवें दिन संगीतमय कर्माबाई प्रसंग सुनाया, बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित
हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील के गांव बशीर स्थित श्री कृष्ण गोशाला सेवा समिति में चल रहीं नौ दिवसीय भगतमाल (गौ महिमा) कथा शनिवार को सातवें दिन जारी रही। कथा में बड़ी संख्या में बशीर, दौलतपुरा सहित आस पास के श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। कथा में कथावाचक पंडित भीख राम शर्मा ने कर्माबाई प्रसंग पर प्रकाश डाला और बहुत अच्छे संगीतमय प्रवचन व भजन सुनाए। गोशाला प्रधान सहदेव खदा ने बताया कि गौशाला परिसर में श्री कृष्ण जी मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। जिसके लिए कथा में गौभक्तों व दानदाताओं ने अपनी नेक कमाई में से दान किया और दान दाताओं में नाथूराम ढेलू ने एक लाख का दान मन्दिर निर्माण हेतु दिया और श्री लड्डू गोपाल कीर्तन मंडली कूलचंद्र ने चार पंखे गोशाला में दान किए। कथा का समापन सोमवार को सत्रह मार्च को और अठारह मार्च को पूजा अर्चना के बाद हवन यज्ञ तथा प्रसाद लंगर का वितरण किया जाएगा।