E-Manas/ई-मानस

E Manas

जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई शिविर व एसडीएम कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए निर्देश,

आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण को लेकर राज्य सरकार है गंभीर: जिला कलेक्टर

ब्लॉक स्तरीय अटल जन सेवा शिविर एवं जनसुनवाई कार्यक्रम, जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

जनसुनवाई कर संबंधित विभागों को त्वरित समाधान कर राहत देने के दिए निर्देश, जनसुनवाई में आए 9 परिवाद


टिब्बी। पंचायत समिति के सभागार में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय अटल जन सेवा शिविर एवं जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर श्री काना राम ने जनसुनवाई कार्यक्रम का निरीक्षण कर लोगों के परिवाद सुने। जनसुनवाई में आए परिवाद को संबंधित विभाग को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुसार आपणो अग्रणी राजस्थान के लिए जिले में त्रिस्तरीय जनसुनवाई व परिवेदनाओं का निस्तारण के लिए जन सेवा शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें शिविर में आने वाले परिवाद को त्वरित समाधान करने की बात कही। इस दौरान शिविर में आए 9 परिवादो पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। इस पूर्व जिला कलेक्टर द्वारा एसडीएम कार्यालय के प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सुधार हेतु निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सत्यनारायण सुथार, तहसीलदार हरीश कुमार टाक आदि मौजूद रहे।


शिविर में ये आए 9 परिवाद

जनसुनवाई कार्यक्रम में गांव दौलतपुरा के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत मल्लडखेड़ा से दौलतपुरा का अलग परिसीमन कर दौलतपुरा को अलग पंचायत बनाने की मांग के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने, 6 केएसपी निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र लालचंद बिश्नोई ने कृषि ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए डिमांड राशि जमा करवाने के बाद भी कनेक्शन नहीं देने की समस्या, पीएम अजय ,(ग्रामीण पोप) के तहत ऋण के लिए आवेदन को विभाग द्वारा स्वीकृति देने के बाद भी एसबीआई बैंक शाखा बशीर द्वारा स्वीकृत नहीं करने, चंदूरवाली के लोक कलाकार झंडा सिंह पुत्र अर्जुन सिंह द्वारा उसका नाम राजस्थान संगीत अकादमी जोधपुर में नाम जोड़कर आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग, टिब्बी के वार्ड 8 में सेफ्टी टैंक बनाकर अतिक्रमण करने, जन आधार में किसी अन्य व्यक्ति का राशन कार्ड नंबर मैप होने की समस्या का समाधान करवाने, तहसील टिब्बी के चक नंबर 1 बी आर डब्ल्यू में खाता दुरुस्तीकरण करवाने, वार्ड नंबर 8 में पानी निकासी व सफाई व्यवस्था सही नही होने की समस्या, ग्राम पंचायत मल्लडखेड़ा में मनरेगा में खेल मैदान प्रारंभ करवाने से संबंधित परिवाद आए।  इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान निक्कू राम मेघवाल, सहित उपखंड अधिकारी सत्यनारायण सुथार, तहसीलदार हरीश कुमार टाक, नायब तहसीलदार सूर्यदेव स्वामी, बीडीओ श्यामसुंदर मूंड, सीबीईओ लालचंद गुड़ेसर सहित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। 

पेयजल के लिए समुचित भंडारण के दिए निर्देश

जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई कार्यक्रम में पीएचईडी विभाग को नहर के प्रस्तावित बंदी को ध्यान में रखते हुए समुचित पेयजल भंडारण करने के निर्देश दिए। वही नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को साफ सफाई के निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग को निक्षय मित्रो की संख्या बढ़ाते हुए टीबी मरीजों का अधिक से अधिक चिन्हीकरण कर उपचार उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया। परिवेदनाओं का संबंधित विभागों को समस्या का त्वरित समाधान करने  के निर्देश दिए।







Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस