राजस्थान दिवस के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज, महिला सम्मेलन में महिलाओं और बालिकाओं को मिली सौगातें
31 मार्च तक राजस्थान स्थापना दिवस उत्सव, 26 मार्च को होगा किसान सम्मेलन
जिले के 960 स्वयं सहायता समूहों को 7.73 करोड़ रुपए की सीआईएफ राशि हस्तांतरित
हनुमानगढ़। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक समारोह कार्यक्रमों का मंगलवार से शुभारंभ हुआ। जंक्शन स्थित सिविल लाइन सामुदायिक भवन में मातृशक्ति को समर्पित महिला सम्मेलन से साप्ताहिक कार्यक्रमों का आगाज हुआ। राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया, जिला स्तरीय कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं, छात्राओं और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए देखा। महिला सम्मेलन में जिले के राजीविका के 960 स्वयं सहायता समूहों को 7.23 करोड़ रुपए की सीआईएफ राशि का हस्तांतरण किया गया। साथ ही, जिले की 230 महिलाओं को इंडक्शन कुक टाप वितरित किए जाएंगे, मौके पर 30 महिलाओं को इंडक्शन कुक टाप वितरित किए गए, कालीबाई भील योजना के अन्तर्गत 52 स्कूटियों का वितरण किया जाएगा, मौके पर 30 मेधावी बालिकाओं को स्कूटियों का वितरण किया गया। विवेकानन्द स्कॉलरशिप योजना के लाभान्वितों को स्वीकृति पत्र का वितरण कर सौगातें दी गई। लाडो प्रोत्साहन योजना की लाभार्थियों को सहयोग राशि डीबीटी से हस्तांतरित की गई। जिले की 8559 बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रोत्साहन योजना जैसे बालिका प्रोत्साहन, गार्गी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 3.3717 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई। महिला सम्मेलन में अति कुपोषित बच्चों के लिए टेक होम राशन में दुध 15 ग्राम से 25 ग्राम देने, बर्तन बैंक योजना, सोलर दीदी, महिला महाविद्यालयों में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने हेतु पुस्तकालय / रीडिंग रूम उपलब्ध कराने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलेक्टर काना राम, हनुमानगढ़ विधायक गणेश राज बंसल, पीलीबंगा पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची, जनप्रतिनिधि कैलाश मेघवाल, विकास गुप्ता, जिला परिषद सीईओ ओपी बिश्नोई, महिला अधिकारिता एवं बाल विकास के उपनिदेशक प्रवेश सोलंकी, राजीविका डीपीएम वैभव अरोड़ा, नगरपरिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव, सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला मौजूद रहें।
26 मार्च को किसान सम्मेलन
बुधवार को प्रातः 10.30 बजे हनुमानगढ़ जंक्शन के सिविल लाइन स्थित सामुदायिक भवन में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन होगा। राज्य स्तरीय समारोह बीकानेर में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में किसानों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अनुदान राशि का हस्तांतरण किया जाएगा। कार्यक्रम में कृषि, उद्यान, सहकारिता इत्यादि की विभागीय योजनाओं से भी किसानों को लाभान्वित किया जाएगा।
31 मार्च तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम
जिला कलेक्टर ने बताया कि राजस्थान दिवस समारोह पर 27 मार्च को ‘गरीब एवं अन्त्योदय कार्यक्रम' आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 28 मार्च को ‘सुशासन समारोह’ का आयोजन भी जंक्शन स्थित सिविल लाईन सामुदायिक भवन में होगा। वहीं 29 मार्च को ‘युवा एवं रोजगार उत्सव’ का आयोजन जंक्शन के राजीव गांधी स्टेडियम होगा, जिसमें मानस जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। जिला स्तरीय स्तरीय ‘ कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम’ 30 मार्च (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) को टाऊन स्थित सेंट्रल पार्क में एवं जिला स्तरीय ‘निवेश उत्सव’ 31 मार्च को जंक्शन में आयोजित किया जाएगा।