राजस्थान स्थापना दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के दूसरे दिन दिव्यांग जागरूकता कार्यक्रम,
35 दिव्यांगो को वितरित किए यूडीआईडी कार्ड एवं रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड
टिब्बी। राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को टिब्बी उपखंड कार्यालय परिसर एसडीएम सत्यनारायण सुथार की अध्यक्षता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग एवं जनकल्याण सेवा समिति द्वारा 35 दिव्यांगो को यूडीआईडी कार्ड एवं रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड वितरण किया गया। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग एवं जनकल्याण सेवा समिति अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण ने सेवा सप्ताह के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा सेवा सप्ताह के तहत हनुमानगढ़ जिले के विभिन्न उपखंड में दिव्यांगों व गरीब व्यक्तियों एवं वृद्धजनों को संबंधित प्रशासन के सहयोग से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ दिलवाने हेतु सेवाएं प्रदान की जाएगी। समिति द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की भावना से बुधवार को उपखंड कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 35 दिव्यांगों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हनुमानगढ़ के सहयोग से दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सहयोग से विभिन्न श्रेणी के रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड की सुविधा प्रदान की। इस अवसर पर वक्ताओं ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र लोगो को अधिक से अधिक लाभ दिलवाने केलिए प्रेरित किया। उपखंड अधिकारी सत्यनारायण सुथार, तहसीलदार हरीश कुमार टाक, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अनिल गोयल, उपखंड कार्यालय सहायक प्रोग्रामर कालूराम,समिति अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण सहित उपखंड व तहसील कार्यालय स्टाफ एवं दिव्यांगजन मौजूद रहे।