बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन,
2673 नवसाक्षरों ने उत्साह से लिया भाग


टिब्बी। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत सभी ग्राम पंचायतों, नगरपालिकाओं एवं नगर परिषद क्षेत्रों में रविवार को बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हुई। वही टिब्बी ब्लॉक के 38 परीक्षा केंदों पर रविवार को बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। ब्लॉक साक्षरता समन्वयक भवानी सिंह शेखावत ने बताया कि ब्लॉक में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान देने के लिए इस सत्र 2024-25 में कुल 5391 असाक्षर पंजीकृत किए गए। जिसमें से 2368 नवसाक्षरों ने सितम्बर 2024 ने परीक्षा में भाग ले लिया था। शेष रहे 3023 नवसाक्षरों के लिए रविवार को परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें 2673 नवसाक्षरों ने परीक्षा में भाग लिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए टिब्बी ब्लॉक में 38 केंद्र बनाए गए। ये परीक्षा केंद्र अभी 23 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक एक केंद्र, 6 ग्राम पंचायत राठीखेड़ा, खिनानियां, चाहूवाली, खाराखेड़ा, सहारनी तथा मल्लड़खेड़ा में दो दो परीक्षा केंद्र तथा यूसीईओ क्षेत्र में तीन केंद्र महात्मा गांधी स्कूल, वार्ड 18-20 नंबर वार्ड स्थित तथा ढाणी तारा सिंह वाली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए। वही राठीखेड़ा ग्राम पंचायत में एक अन्य केंद्र 3 जीजीआर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में, मल्लड़खेड़ा ग्राम पंचायत सहित एक अन्य दौलतपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, सहारनी ग्राम पंचायत में एक अन्य केंद्र गिलवाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, ख़िनानियाँ ग्राम।पंचायत में एक अन्य केंद्र श्योदानपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तथा ग्राम पंचायत खाराखेड़ा में एक अन्य परीक्षा केंद्र मानक टिब्बी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाया गया।