E-Manas/ई-मानस

E Manas

सिलवाला खुर्द में सोमवार को सजेगा दीवान

सिलवाला खुर्द में सोमवार से तीन दिवसीय सजेगा दीवान, 

राड़ा साहिब वाले संत बाबा बलजिंद्र सिंह साध संगत को शब्द कीर्तन से करेंगे निहाल   






हनुमानगढ़। टिब्बी तहसील के गांव सिलवाला खुर्द स्थित श्री गुरुद्वारा सिंह सभा गुरुद्वारा परिसर में तीन दिवसीय दीवान सोमवार 17 मार्च से शुरू होगा। दीवान में संत बाबा बलजिंद्र सिंह राड़ा साहिब वाले शब्द कीर्तन कर साध संगत को निहाल करेंगे। गुरुद्वारा प्रबंध समिति के गुरपाल सिंह सरा ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह क्षेत्र में सुख समृद्धि व  खुशहाली के लिए इस बार भी दीवान सोमवार 17 मार्च व मंगलवार 18 मार्च को शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा बुधवार 19 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक दीवान में शब्द कीर्तन की बरखा करेंगे। जिसके बाद गुरु का अटूट लंगर बरताया जायेगा। दीवान के लिए साध संगत में काफी उत्साह नजर आ रहा है। जिसके लिए गुरुद्वारा साहिब को भी रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया है। तथा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई। जिसके लिए आस पास के गांवों में भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस