E-Manas/ई-मानस

E Manas

कृषि भूमि के सीमाज्ञान को डीजीपीएस तकनीक से करने के लिए पटवारियों को दिया प्रशिक्षण

पटवारी डीजीपीएस मशीन से करेंगे सीमा ज्ञान, विवादों में आएगी कमी

प्रत्येक तहसील से जिला कलेक्टर ने पटवारियों को दिया प्रशिक्षण


हनुमानगढ़। जिले में कृषि भूमि के सीमाज्ञान कार्य को सटीक और तेज़ बनाने के लिए जिला प्रशासन ने डीजीपीएस तकनीक को अपनाया है। इसी क्रम में बुधवार को जिला कलक्टर काना राम की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले की सभी तहसीलों से दो-दो पटवारियों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया।

राज्य सरकार के बजट से खरीदी गई आधुनिक मशीन

जिला प्रशासन हनुमानगढ़ ने राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत बजट के तहत निविदा प्रक्रिया के माध्यम से एक डीजीपीएस मशीन खरीदी है। यह मशीन अल्टेरा सॉल्यूशन, गुरुग्राम (हरियाणा) से क्रय की गई है। मशीन के संचालन और तकनीकी जानकारी के लिए कंपनी के प्रतिनिधि श्री गिरीश कांडपाल ने सभी पटवारियों को प्रशिक्षण दिया।

विवादित भूमि के सीमाज्ञान में मिलेगी तेजी

जिला कलक्टर ने पटवारियों और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रशिक्षण लेकर अपने-अपने क्षेत्र में विवादित भूमि के सीमाज्ञान कार्य को प्राथमिकता से पूरा करें। उन्होंने कहा कि इससे भू-प्रबंधन, बीकानेर की टीम को बुलाने की आवश्यकता कम होगी और सीमाज्ञान प्रक्रिया में लगने वाला समय भी घटेगा। इससे किसानों को राहत मिलेगी और भूमि विवाद जल्दी सुलझ सकेंगे।जिला कलक्टर ने प्रशिक्षण के बाद मशीन की उपयोगिता को देखते हुए संकेत दिए कि भविष्य में और अधिक डीजीपीएस मशीनें खरीदी जाएंगी, ताकि सभी तहसीलों को यह तकनीक उपलब्ध करवाई जा सके।



Post a Comment

Previous Post Next Post