E-Manas/ई-मानस

E Manas

बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरियों के लिए मिला अवसर

हनुमानगढ़ में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन 

700 से ज्यादा बेरोजगारों हुए लाभान्वित, 413 अभ्यर्थियों का हुआ प्रारंभिक चयन



हनुमानगढ़। बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरियों के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में बुधवार को जिला रोजगार कार्यालय, हनुमानगढ़ की ओर से एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सिविल लाइन स्थित सामुदायिक भवन, वार्ड नं. 01, हनुमानगढ़ जंक्शन में आयोजित हुआ, जिसमें 700 से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

15 संस्थानों ने लगाए स्टॉल, 413 अभ्यर्थियों का हुआ प्रारंभिक चयन

जिला रोजगार अधिकारी विनोद गोदारा ने जानकारी दी कि शिविर में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के कुल 15 संस्थानों ने भाग लिया। इनमें मैजिक ग्रो बायोटेक प्रा. लि. श्रीगंगानगर, एनएसएसएस सिक्योरिटी प्रा. लि. जयपुर, मदन ऑटो पार्ट्स हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिला दुग्ध उद्योग संघ लि., यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, एलआईसी, एसबीआई आर. सेठी ब्रांच, नगर परिषद हनुमानगढ़ टाउन, जिला उद्योग केंद्र, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय, अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, एल्फा कैम स्किल्स और शिक्षा विस्तार संस्था शामिल थी। शिविर में निजी कंपनियों ने 138 अभ्यर्थियों का, प्रशिक्षण संस्थानों ने 167 का और स्वरोजगार के लिए 108 युवाओं का प्रारंभिक चयन किया। कुल मिलाकर 413 बेरोजगार अभ्यर्थियों को अवसर मिला, जिन्हें प्रशिक्षण, ऋण सहायता और अंतिम चयन की प्रक्रिया से आगे बढ़ाया जाएगा।

युवाओं और संस्थानों के बीच संवाद बना रही सरकार

जिला रोजगार अधिकारी गोदारा ने बताया कि शिविर का उद्देश्य युवाओं और संस्थानों को एक साझा मंच प्रदान करना है ताकि वे आपस में संवाद स्थापित कर सकें। उन्होंने कहा कि विभाग इस वर्ष और भी रोजगार सहायता शिविरों का आयोजन करेगा, जिससे अधिक से अधिक युवा लाभान्वित हो सकें।





Post a Comment

Previous Post Next Post