E-Manas/ई-मानस

E Manas

आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन

आयुष्मान भारत हेल्थ वेलनेस सेंटर्स की स्थापना की 7 वीं वर्षगांठ पर आयोजन

आयुष्मान आरोग्य शिविर सफलतापूर्वक संपन्न, बड़ी संख्या में नागरिकों को किया लाभान्वित




हनुमानगढ़। आयुष्मान भारत हेल्थ वेलनेस सेंटर्स की स्थापना की 7 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार को पूरे जिले में आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया गया। यह शिविर जिले के सभी पीएचसी, यूपीएचसी, उप स्वास्थ्य केंद्र और शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में आमजन ने लाभ लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा  शिविरों में विभिन्न रोगों की जांच, नि:शुल्क दवा वितरण, डिजिटल स्वास्थ्य आईडी (आभा आईडी) बनवाना, योग सत्र, टेली-कंसल्टेशन की सुविधा और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार जैसे महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हुए। उन्होंने बताया कि शिविर में 159 महिलाओं को प्रसव पूर्ण सेवाओं का लाभ दिया गया। इसी तरह, 1289 लोगों को स्वच्छता के बारे में जानकारी, 1259 लोगों को खानपान संबंधी जानकारी, 955 लोगों मादक पदार्थों के सेवन से होने वाली हानियों के बारे में जानकारी, 657 लोगों को योग क्रिया के बारे में, 1057 लोगों की हाइपरटेंशन जांच, 953 लोगों को शुगर जांच, 666 ओरल कैंसर, 301 बे्रस्ट कैंसर जांच, मोतियाबिंद के 296 जांच, 469 की टीबी जांच, 192 लोगों की कुष्ठ जांच, 1957 लोगों को नि:शुल्क दवाइयां, 1251 लोगों की फ्री जांच की गई। अभियान के तहत आज 2614 लोगों ने शिविर में पहुंचकर सेवाएं ली। चिकित्सा संस्थान में आए लोगों को गर्मी एवं हीटवेव की भी जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे शिविर भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।


Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस