E-Manas/ई-मानस

E Manas

बाबा साहब की जयंती पर कार्यक्रम

संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम, 

बाबा साहब की प्रतिमा पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित, जय जय भीम के गूंजे नारे



हनुमानगढ़। जिले की तहसील टिब्बी के गांव मेहरवाला में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती सोमवार को हर्षोल्लास से मनाई गई। और बाइक रैली से जय जय जय जय भीम का संदेश दिया। मेहरवाला के ग्राम पंचायत भवन में सर्व समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत रत्न बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। इस मौके पर पूरे गांव में डीजे रथ के साथ देशभक्ति, बाबा साहब के गीत सहित जय जय जय भीम के नारे के साथ बाईक रैली निकाली। बाइक रैली को ग्राम पंचायत भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली गांव की मुख्य गलियों में जय भीम का संदेश दिया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, लेखक और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलितों के उत्थान और श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों के लिए उनके योगदान के बारे में बताया। वक्ताओं  ने उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रशासक पृथ्वीराज मेहरड़ा, सहकारी समिति अध्यक्ष मेज़र सिंह औलख, मुकेश चालिया, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य सुनील घोटीया, जगजीत सिंह जग्गी, राजाराम मेघवाल, जैन कालवा, नौरंगलाल मेहरड़ा, कुलदीप बामणिया, विनोद बुडानिया, मलकीत सिंह, मैनपाल पंवार, मदनलाल नायक, छोटूराम बामणिया, बूटा सिंह बाजीगर सहित बड़ी संख्या लोग मौजूद थे। ग्रामीणों ने बड़े ही हर्ष के साथ रैली का स्वागत किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस