E-Manas/ई-मानस

E Manas

मोबाइल कैंसर निदान से मरीजों की जांच

मोबाइल कैंसर निदान वैन : 14 मरीजों ने करवाई 34 प्रकार की जांचें



हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ टाउन स्थित जिला अस्पताल में कैंसर निदान कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प में बीकानेर से मोबाइल कैंसर निदान वैन के माध्यम से आमजन की जांच की गई। इसके अलावा आमजन को कैंसर के बारे में जानकारी भी दी गई। यह कैम्प 25 अप्रेल तक जिले में रहेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि मोबाइल कैंसर निदान वैन आज बीकानेर से हनुमानगढ़ पहुंची, जहां टाउन स्थित एमजीएम अस्पताल में पहला कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प में जिला अस्पताल के डॉ. प्रेम कुमार एवं बीकानेर से नोडल अधिकारी डॉ. शंकरलाल जाखड़ के निर्देशन में प्रभारी डॉ. कृष्ण सिहाग, नर्सिंग ऑफिसर निहारिका, नर्सिंग ऑफिसर लोचन स्वामी, रेडियोग्राफर हिमानी कटारिया, वैन आपरेटर राहुल और राजेन्द्र बिश्नोई उपस्थित रहे। डॉ. शर्मा ने बताया कि आज शिविर में 14 रोगियों की 34 प्रकार की जांच की गई। डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि 22 अप्रेल को सीएचसी रावतसर में कैम्प आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 23 अप्रेल को सीएचसी संगरिया, 24 अप्रेल सीएचसी पीलीबंगा एवं 25 अप्रेल को सीएचसी पल्लू में मोबाइल कैंसर निदान वैन द्वारा जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में ओपीडी समय के दौरान ही मौके पर मैमोग्राफी, सीबीई, ओरल विजुअल एग्जामिनेशन, डिजिटल एक्स-रे, कोल्पोस्कोप, वीआईए, बीपी, आरबीएस आदि जांच की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। इस प्रकार मोबाइल वैन पर गले, बच्चेदानी के मुंह, ब्रेस्ट और फेफड़ों के कैंसर की जांच के सभी उपकरण मौजूद हैं। डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि मोाबइल वैन पर ऑकोलॉजिस्ट, ईएनटी विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ सहित रेडियोग्राफर तथा नर्सिंग अधिकारियों की सेवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक अवस्था में कैंसर की पहचान होने पर 90 प्रतिशत से अधिक कैंसर रोगियों का पूरा उपचार संभव है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस