E-Manas/ई-मानस

E Manas

अग्नि सुरक्षा सप्ताह शुरू

चिकित्सा संस्थानों में 21 से शुरु हुआ 'अग्नि सुरक्षा सप्ताह 26 तक होगा आयोजित



हनुमानगढ़। गर्मी के मौसम एवं अन्य कई कारणों से आग लगने की घटनाओं मेें वृद्धि देखी जाती है। इसी के चलते चिकित्सा संस्थानों में 21 अप्रैल से 'अग्नि सुरक्षा सप्ताह शुरु किया गया है, जो 26 अप्रेल तक जारी रहेगा। इस दौरान चिकित्सा संस्थानों में 'अग्नि सुरक्षा सप्ताहÓ में गर्मी एवं अन्य कारणों से लगने वाली आग लगने के दौरान सुरक्षा के तहत की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी का प्रचार-प्रसार किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि देखी जाती है। इस लिहाज से चिकित्सा संस्थानों में रोगी, कर्मचारी एवं रोगियों के परिजनों की किसी भी दुर्घटना से बचाव करना जरुरी है। इसे ध्यान में रखते हुए चिकित्सा संस्थानों को अग्निरोधी बनाने के लिए 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक सरकारी अस्पतालों में 'अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान अस्पताल कर्मियों को आगजनी के समय मरीजों, स्टाफ, उपकरणों, दवाओं आदि सुरक्षा करने की जानकारी भी दी जाएगी एक प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही उन्हें आग लगने पर 'क्या करें और 'क्या न करें के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिला अंतर्गत फायर सेफ्टी विभाग के सहयोग से फायर सेफ्टी मॉकड्रिल भी कराया जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान आग लगने से आपात स्थिति पैदा होने के दौरान इससे बचाव के तरीकों पर विशेष जोर दिया जाएगा। इसके अलावा आईसीयू, ओटी, स्पेशल वार्ड, इन्फैन्ट वार्ड के लिए फायर सेफ्टी से संबंधित योजना का निष्पादन किया जाएगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभाग द्वारा आनलाइन जागरुकता वेबिनार भी आयोजित किए जाएगें, जिसमें मेडिकल छात्र एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। अग्नि सुरक्षा सप्ताह से अस्पतालों के साथ मरीजों की जीवन रक्षा की प्राथमिकता को बढ़ावा मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस