अवैध खनन, निर्गमन एवं भंडारण के विरुद्ध नियंत्रण हेतु जिला स्तर पर 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित
हनुमानगढ़। प्रदेश में अवैध खनन, निर्गमन एवं भंडारण की रोकथाम एवं प्रभावी कार्रवाई के लिए राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत खान एवं भू-विज्ञान विभाग द्वारा जिला स्तरीय 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष सहायक खनि अभियंता, खान एवं भू-विज्ञान विभाग, हनुमानगढ़ के कार्यालय में कार्यरत रहेगा। इस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से आमजन अथवा संस्थान जिले में हो रही या की जा रही किसी भी प्रकार की अवैध खनन गतिविधियों की शिकायत दूरभाष अथवा व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं। शिकायत के साथ फोटो, वीडियो, स्थान (लोकेशन) तथा अन्य साक्ष्य भी व्हाट्सएप नंबर पर साझा किए जा सकते हैं। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी सहायक खनि अभियंता, खान एवं भू-विज्ञान विभाग को नियुक्त किया गया है, इसके साथ ही, सह-प्रभारी अधिकारी श्री मंगनाराम मिर्धा, खनि कार्यदेशक द्वितीय को नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष से ई-मेल: ame.hanumangarh@rajasthan.gov.in, सहायक खनि अभियंता (मोबाइल) 9001807755, खनि कार्यदेशक द्वितीय (मोबाइल) 9521457663 से संपर्क किया जा सकता है।