पूर्व सैनिक समस्या समाधान शिविर 25 अप्रैल को
हनुमानगढ़। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (से.नि.) श्री आत्मेश बेनीवाल ने जानकारी दी है कि हनुमानगढ़ जिले के भूतपूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं के लिए पूर्व सैनिक समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 25 अप्रैल 2025 (गुरुवार) को प्रातः 10 से 12 बजे तक सैनिक विश्राम गृह, हनुमानगढ़ में आयोजित किया जाएगा। शिविर का उद्देश्य भूतपूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है। शिविर में भाग लेने वाले सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपने आवश्यक दस्तावेज पीपीओ, डिस्चार्ज बुक, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा वह मोबाइल नंबर जो बैंक खाते से जुड़ा हो को साथ लेकर उपस्थित हों, ताकि किसी भी प्रकार की औपचारिकता में परेशानी न हो। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सभी पूर्व सैनिकों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेकर इसका लाभ उठाने की अपील की है।