E-Manas/ई-मानस

E Manas

अग्नि सुरक्षा सप्ताह में फेयर मॉक ड्रिल

राजकीय मेडिकल कॉलेज में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत फायर मॉक ड्रिल का आयोजन




हनुमानगढ़। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, हनुमानगढ़ में फायर सेफ्टी सप्ताह (21 से 25 अप्रैल) के अंतर्गत छात्र-छात्राओं और स्टाफ को अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में आगजनी की घटनाओं की रोकथाम, सुरक्षा जागरूकता बढ़ाना तथा अग्नि सुरक्षा मानकों की पालना सुनिश्चित करना रहा। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अग्निशमन अधिकारी श्री अशोक शर्मा द्वारा सभी प्रतिभागियों को फायर मॉक ड्रिल का अभ्यास करवाया गया। प्रशिक्षण के दौरान आग लगने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, अग्निशमन यंत्रों के सही उपयोग एवं आपदा प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी गई। प्राचार्य डॉ. कीर्ति शेखावत ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि महाविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सके। प्रशिक्षण सत्र में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कीर्ति शेखावत, चीफ वार्डन डॉ. दीपक कुमार, डॉ. पूजा, स्टोर इंचार्ज श्री नवलकिशोर, समस्त रेक्सको गार्ड एवं हेल्पर उपस्थित रहे। सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए फायर सेफ्टी से संबंधित जानकारी प्राप्त की।



Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस