E-Manas/ई-मानस

E Manas

नॉट परीक्षण क्षमता एवं आईईसी गतिविधियों में हनुमानगढ़ रहीप्रथम

नॉट परीक्षण क्षमता एवं आईईसी गतिविधियों में हनुमानगढ़  रहा प्रथम

राज्य स्तर से जारी नई सूची में निक्षय मित्र बनाने में भी प्रथम स्थान पर रहा हनुमानगढ़

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी पोषण सामग्री के लिए जिला कलक्टर को दिए एक लाख चौदह हजार रुपए की सहयोग राशि



हनुमानगढ़
। राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीईपी) में नॉट परीक्षण क्षमता एवं आईईसी गतिविधियों में प्रथम आने के उपरांत आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. नवनीत शर्मा एवं जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ. मुकेश शेखावत जिला कलक्टर श्री कानाराम से मिले एवं उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका आभार व्यक्त किया। जिला कलक्टर श्री कानाराम ने चिकित्सा विभाग को प्रथम आने पर बधाई दी। जिला कलक्टर श्री कानाराम ने एनटीईपी कार्यक्रम में निक्षय मित्र, नॉट परीक्षण, एक्स-रे जांच, आईईसी गतिविधियों सहित अन्य सभी माणकों पर कार्य कर भविष्य में भी हनुमानगढ़ को अग्रिम पंक्ति में रहने के लिए पाबंद किया। इस अवसर पर पीएमडिटी कोऑर्डिनेटर अलकेश कुमार, डीपीसी (आईईसी) मनीष शर्मा, फार्मासिस्ट स्माइली जैन उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि 7 अप्रेल को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित निरामय राजस्थान अभियान के राज्य स्तरीय शुभारम्भ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने जिला हनुमानगढ़ को नॉट परीक्षण एवं आईईसी गतिविधियों में प्रथम आने पर सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, डीटीओ डॉ. मुकेश शेखावत एवं चिकित्सा विभाग की पूरी टीम को सम्मानित किया गया था।  डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर कानाराम ने टीबी रोगियों को पोषण सामग्री दिलवाने के लिए स्वयं निक्षत्र बनें एवं सभी जिला स्तरीय अधिकारियों सहित आमजन को भी निक्षय मित्र बनने के लिए अपील की। जिला कलक्टर की मार्मिक अपील के चलते अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों सहित आमजन ने आगे आकर टीबी रोगियों को पोषण सामग्री उपलब्ध करवाई। इसी का परिणाम रहा कि राज्य स्तर से जारी सूची में निक्षय मित्र बनाने में हनुमानगढ़ जिला प्रथम स्थान पर रहा है। हनुमानगढ़ जिले ने अब तक 2397 निक्षय मित्र बना दिए हैं, जो टीबी रोगियों को निरंतर छ: माह तक पोषण सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं। दूसरे स्थान पर टोंक जिला रहा, जिन्होंने 1396 निक्षय बनाएं हैं। डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि आईएमए के जिला अध्यक्ष प्रतापसिंह शेखावत, आईएमए के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. एमपी शर्मा, आईएमए के सैक्रेरी, डॉ. आदित्य चावला, डॉ. नरेश सकलेचा, डॉ. नरेन्द्र भांभू, डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, डॉ. आरएस आसोपा, डॉ. पारस जैन, डॉ. एसएस गेट, डॉ. एमएस मक्कड़, डॉ. प्रदीप सहारण, डॉ. खोसा जगतार सिंह, डॉ. प्रीति, डॉ. प्रियंका कालड़ा, डॉ. हितेश शर्मा, डॉ. सुरेश बाजिया, डॉ. संतोष अग्रवाल, डॉ. संदीप भाकर, डॉ. अमर सेतिया, डॉ. नवरत्न शर्मा, डॉ. ऐश्वर्य गुप्ता, डॉ. मदन पारीक, डॉ. विजय सोनी, डॉ. अमित भादू, डॉ. रिषभ गुप्ता, डॉ. महेन्द्रसिंह राठौड़, डॉ. मदनसिंह शेखावत, डॉ. राजीव सेतिया, डॉ. ज्ञानसिंह शेखावत, डॉ. एसएल पारीक, डॉ. सुधीर डूडी, डॉ. बीआर गुप्ता, डॉ. रवि त्रेहन, डॉ. ओम बेनीवाल, डॉ. बलवीर सहारण, डॉ. भूपेन्द्र नारंग, डॉ. जेपी कोठारी एवं डॉ. जितेन्द्र अग्रवाल ं ने जिला कलक्टर श्री कानाराम को टीबी रोगियों की पोषण सामग्री के लिए एक लाख चौदह हजार रुपए प्रदान किए। डॉ. प्रतापसिंह शेखावत एवं एमपी शर्मा ने बताया कि सामाजिक कार्यों के लिए आईएमए हमेशा ही आगे रहा है। उन्होंने टीबी रोगियों को पोषण सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए भविष्य में सहयोग राशि उपलब्ध करवाने का विश्वास दिलाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस