अवैध खनन रोकथाम हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित
हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर काना राम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनिज विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं अवैध खनन निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वर्ष 2024 में 15 से 31 जनवरी तक 50 से अधिक कार्यवाहियाँ हुईं, जिनसे 54 लाख रुपए की वसूली हुई और 13 एफआईआर दर्ज की गईं। वहीं, 31 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2025 तक मात्र एक एफआईआर हुई जबकि राजस्व संग्रहण 1.1 करोड़ रुपये रहा। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वन, खनन, राजस्व, पुलिस व परिवहन विभाग संयुक्त रूप से कार्यवाही करें। रावतसर, नोहर व पीलीबंगा क्षेत्र में जिप्सम खनन की निगरानी हेतु उपखंड अधिकारी आकस्मिक निरीक्षण करें, गहराई व दस्तावेजों की जांच करें। खातेदारी भूमि पर अवैध खनन की पहचान कर सिवायचक दर्ज की जाए। खनन कार्यों में प्रयुक्त वाहनों में जीपीएस ट्रैकर अनिवार्य किया गया है। चूरू और बीकानेर से आने वाले जिप्सम व पत्थरों की निगरानी हेतु रावतसर और पीलीबंगा में नाके लगाकर औचक निरीक्षण किया जाए। नाका बिंदुओं की पहचान कर ओवरलोडेड व बिना रॉयल्टी के वाहनों पर सख्त कार्यवाही हो। सभी उपखंड अधिकारी खनन परमिट सूची के अनुसार क्षेत्रों की जांच करें और प्रतिदिन की गई कार्यवाही की रिपोर्ट शाम 5 बजे तक जिला कार्यालय को भेजें। पीलीबंगा, रावतसर एवं जिला स्तर पर अवैध खनन रोकथाम हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएं। एसपी अरशद अली ने बीकानेर से अवैध जिप्सम परिवहन पर विशेष निगरानी रखने और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गैर-पट्टाधारकों द्वारा किए जा रहे खनन की जांच हो तथा कार्रवाई का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। खनन विभाग पुलिस को अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल दे। बैठक में एसडीएम मांगीराम, सहायक खनि अभियंता सोहनलाल, सीओ सिटी श्रीमती मिनाक्षी, लाधू सिंह भाटी, श्री मुकेश डूडी, श्री रतनलाल मीना, श्री राजेंद्र सोनी सहित अधिकारी उपस्थित रहे।