E-Manas/ई-मानस

E Manas

समर्थन मूल्य पर खरीद

समर्थन मूल्य पर खरीद की सुचारू व्यवस्था हेतु बैठक आयोजित


हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर काना राम की अध्यक्षता में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं खरीद की व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपनिदेशक, कृषि विपणन विभाग, एफसीआई, एनसीसीएफ, मण्डी समिति, तिलम संघ एवं व्यापार मंडल के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले के सभी 58 क्रय केन्द्रों का निरीक्षण पूर्ण कर लिया गया है। राज्य सरकार द्वारा घोषित 150 रुपए के बोनस से किसानों को राहत मिलेगी, और उनको उपज का अधिक मूल्य मिलेगा। एफसीआई अधिकारियों ने बताया कि जिले में 16 लाख कट्टों के भंडारण की जगह उपलब्ध है। इस पर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अतिरिक्त गोदाम चिन्हित कर भंडारण की अतिरिक्त व्यवस्था की जाए। साथ ही, नोहर व भादरा क्षेत्र में उठाव में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए एफसीआई को निर्देश दिए गए कि वे ठेकेदार पर पेनल्टी लगाएं और मण्डी समिति को इसकी सूचना प्रदान करें। हनुमानगढ़ टाउन में 90,000 मीट्रिक टन भंडारण क्षमता उपलब्ध है। सभी वेयरहाउस को एक साथ क्रियाशील रखने, अतिरिक्त ठेकेदारों की व्यवस्था तथा ट्रैफिक समस्या से निपटने के लिए सुबह 7 बजे से गोदाम खोलने के निर्देश दिए गए। कैंचियां हाईवे पर निर्माण कार्य के कारण हो रहे ट्रैफिक दबाव को लेकर एनसीसीएफ अधिकारियों को संबंधित ठेकेदार से समन्वय बनाने को कहा गया। जिला कलेक्टर ने सभी सचिवों को फोकल पॉइंट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, श्रमिकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने और ऑनलाइन माध्यमों  से जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए। खरीद प्रक्रिया किसी भी स्थिति में बाधित नहीं हो इसलिए प्रत्येक सप्ताह सभी नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस