पीरकामड़िया में एक दिवसीय डे नाइट ऑल इंडिया न्यू शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता 8 अप्रैल को, तैयारियां पूरी
हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील के गांव पीरकामड़िया में ग्रामवासियों के तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में प्रथम आल इंडिया न्यू शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता 8 अप्रैल को आयोजित की जा रही है। खास बात ये है कि प्रतियोगिता संत बाबा भोला गिरी जी महाराज के आशीर्वाद से संत बाबा आलोक गिरी जी महाराज के सानिध्य में डे नाइट होगी। प्रतियोगिता संयोजक राहुल चाहर, संदीप चाहर ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता को 31 हजार एक सौ ग्यारह रुपए का नगद इनाम, उपविजेता को 21 हजार एक सौ ग्यारह रुपए, तृतीय तथा चौथे स्थान पर रहने वाले को 5 हजार एक सौ ग्यारह, व प्रतियोगिता में बेस्ट शूटर, बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट नेटमैंन को तीन हजार एक सौ ग्यारह रुपए नगद इनाम राशि व ट्रॉफी तथा पांचवें से आठवें स्थान पर रहने वाली टीम को एक हजार एक सौ ग्यारह रुपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाला कोई भी खिलाड़ी नशे से लिप्त पाया गया तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा। प्रतियोगिता में आने वाले खिलाड़ियों के लिए भोजन की उत्तम व्यवस्था रहेगी। मंगलवार को टीम सुबह 10 बजे तक पहुंच जाए इसके बाद एंट्री बंद कर दी जाएगी।