E-Manas/ई-मानस

E Manas

योजनाओं की समीक्षा और नागरिक भागीदारी पर जोर

नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक आयोजित

मलेरिया-डेंगू रोकथाम एवं नशा मुक्ति पर विशेष जोर




हनुमानगढ़। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदी लाल मीना की अध्यक्षता में जिले के नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न विकास कार्यों, योजनाओं की प्रगति और मानसून पूर्व तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मलेरिया व डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए नियमित फॉगिंग और एंटी-लार्वा गतिविधियां संचालित की जाएं। नगर निकायों को प्रत्येक वार्ड में सफाई व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित करने और नागरिकों से नियमित फीडबैक लेने के निर्देश दिए गए। उन्होंने नालों की नियमित सफाई करवाने तथा फोटो और वीडियो के माध्यम से निगरानी करने, साथ ही मानसून को देखते हुए आवश्यक पंपों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संगरिया क्षेत्र में जलभराव की स्थाई समस्या के समाधान हेतु विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए। इसके साथ ही कचरा पॉइंट मुक्त वार्डों की संख्या बढ़ाने हेतु प्रयास करने को कहा गया।

निराश्रित पशुओं व नशा मुक्ति पर फोकस

बैठक में निराश्रित पशुओं के प्रबंधन को लेकर विशेष चर्चा की गई। उन्होंने गोवंश को गोशालाओं में सुरक्षित पहुंचाने, उनकी टैगिंग और साप्ताहिक रिपोर्टिंग को अनिवार्य बनाने के निर्देश दिए। कार्य की निगरानी फोटो एवं वीडियो के माध्यम से की जाएगी। मानस अभियान के तहत नशा मुक्ति को प्राथमिकता देते हुए नुक्कड़ नाटक, जनजागरूकता अभियान और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से नशा मुक्त वार्डों की पहचान व प्रचार हेतु डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।

योजनाओं की समीक्षा और नागरिक भागीदारी पर जोर

बैठक में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (2.0) की प्रगति की समीक्षा की गई। लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के लिए बैंक अधिकारियों से समन्वय कर पात्र लाभार्थियों को जल्द अनुदान जारी करने को कहा गया। रेन बसेरों में हीटवेव को देखते हुए कूलर, ठंडे पानी और आवश्यक दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने व बेडशीट की नियमित धुलाई के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखें, कचरा ऑटो टीपर में ही डालें, पॉलिथीन का प्रयोग बंद करें और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैलाएं।

निरीक्षण, शिकायत निस्तारण और पौधारोपण की तैयारियाँ

सभी नगरीय निकाय अधिकारियों को वार्डों का नियमित निरीक्षण करने और निरीक्षण की तस्वीरें भेजने के निर्देश दिए गए। परीसीमांकन एवं पुनर्गठन के संबंध में प्राप्त आपत्तियों का शीघ्र निस्तारण करने और संबंधित प्रस्तावों को नक्शों एवं टिप्पणियों सहित भिजवाने को कहा गया। संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की जांच एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए। न्यायालय में लंबित प्रकरणों की अद्यतन जानकारी अगली बैठक में प्रस्तुत करने को कहा गया। अंत में, मानसून को ध्यान में रखते हुए नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा ‘हरियालो राजस्थान’ योजना के तहत पौधारोपण की तैयारी पूरी करने के निर्देश भी दिए गए। वन विभाग व नर्सरी से पौधों की मांग शीघ्र भेजने को कहा गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस