E-Manas/ई-मानस

E Manas

मानस अभियान में नशा मुक्ति शिविर का आयोजन

मानस अभियान : कैम्प में पहुंचे 45 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच

सीएचसी टिब्बी में आयोजित चिकित्सा शिविर में 4 नए मरीजों ने उपचार लेना शुरु किया



हनुमानगढ़। जिला कलक्टर कानाराम के निर्देशन में शनिवार 19 अप्रेल को सीएचसी टिब्बी में मानस अभियान के तहत नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 4 नए मरीजों ने मनोचिकित्सक से काउंसलिंग के बाद नशा छोडऩे का प्रण लिया। नशा मुक्ति चिकित्सा शिविरों में आए 45 मरीजों की काउंसलिंग की।सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर श्री कानाराम के निर्देशन में मानस अभियान के तहत नशा मुक्ति शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. शर्मा ने बताया कि शनिवार 19 अप्रेल को सीएचसी टिब्बी में नशा मुक्ति शिविर आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि सीएचसी टिब्बी में आयोजित शिविर में मनोचिकित्सक डॉ. ओपी सोलंकी एवं सीएचसी इंचार्ज डॉ. मांगीलाल ने मरीजों की जांच की। शिविर में 45 मरीज उपचार के लिए पहुंचे, जिनमें से 16 मरीज नशों का सेवन करते थे। कैम्प में आए सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से 4 नए मरीजों ने नशा छोडऩे की इच्छा जताई, जिनकी काउंसलिंग कर उपचार शुरु किया गया। पूर्व में आयोजित नशामुक्ति शिविर में अपना उपचार करवा चुके 25 मरीज भी पुन: उपचार लेने के लिए शिविर में पहुंचे। शिविर में 5 मरीज चिट्टा एवं मेडिकेटिड नशों का सेवन करते थे, जिनकी भी काउंसलिंग की गई। शिविर में उपचार के लिए आए मरीजों एवं उनके परिजनों को नशों के दुष्प्रभाव से परिवार एवं समाज पर होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। अंत में सभी मरीजों एवं उनके परिजनों को नशा ना करने की शपथ दिलाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस