ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर 7 अप्रैल से दो दिवसीय हनुमानगढ़ दौरे पर,
सोमवार को लेंगे विभागीय समीक्षा बैठक
हनुमानगढ़। ऊर्जा विभाग के राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार हीरालाल नागर दो दिवसीय हनुमानगढ़ के दौरे पर रहेंगे। यात्रा कार्यक्रम के अनुसार ऊर्जा राज्य मंत्री नागर श्रीगंगानगर से 7 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे हनुमानगढ़ सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके उपरांत अधीक्षण अभियंता कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। विभागीय समीक्षा बैठक के उपरांत सांय 7:00 बजे सूरतगढ़ थर्मल गेस्ट हाउस के लिए रवाना होंगे। दूसरे दिन 8 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे लखूवाली हेलीपैड से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
Tags:
ब्रेकिंग न्यूज