जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत हनुमानगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर, 7 अप्रैल को पहुंचेंगे हनुमानगढ़
हनुमानगढ़। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत 7 अप्रैल को हनुमानगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आयेंगे। सोमवार को प्रातः 11 बजे लखूवाली हैड पहुंचने के बाद घग्घर नदी और डायवर्जन कैनाल का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत सर्किट हाउस, हनुमानगढ़ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की 8 अप्रैल, 2025 को प्रस्तावित लखूवाली, जी.डी.सी, लोहागढ़ हैड, घग्घर नदी विजिट को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक के बाद मंत्री श्री रावत लोहागढ़ हैड पहुंचकर निरीक्षण करेंगे। यहां से गंगानगर सर्किट हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा की पूर्व तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक के बाद मंत्री श्री रावत शिवपुर हैड का निरीक्षण करते हुए तैयारियों की समीक्षा करेंगे। दूसरे दिन 8 अप्रैल 2025 को हैलिपेड हरिके बैराज पंजाब पर मुख्यमंत्री को रिसीव करेंगे। यहां से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ हरिके बैराज हैड, मल्लेवाला हैड, बल्ले वाला, बीकानेर कैनाल, फिरोज पुर फीडर फिडर, इंदिरा गांधी नहर, लोहागढ हैड, लखूवाली हैड, घग्घर डायवर्जन चैनल, घग्घर नदी पुल आदि का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री के साथ शिवपुर हैड का निरीक्षण एवम् अन्य विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित रहेंगे।