जिला प्रभारी डॉ. पवन कुमार ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं लिया जायजा, दिए निर्देश
सीएचसी संगरिया, सीएचसी ढाबा, पीएचसी दीनगढ़, सबसेंटर ठाकरांवली एवं सबसेंटर नाथवाना में हीटवेव की तैयारियों का लिया जायजा
वीसी के जरिए अधिकारियों, चिकित्सकों एवं कार्मिकों को दिए निर्देश
हनुमानगढ़। गर्मी एवं लू बढऩे के साथ ही चिकित्सा संस्थानों को समस्त व्यवस्थाओं एवं इन्ताजामात् करने के निर्देश राज्य एवं जिला स्तर से जारी किए हुए हैं। इन्हीं व्यवस्थाओं के निरीक्षण अभियान के तहत राज्य नोडल अधिकारी एसएनओ (एचआर) एवं निरीक्षण अभियान के जिला प्रभारी डॉ. पवन कुमार ने आज सीएचसी संगरिया, सीएचसी ढाबा, पीएचसी दीनगढ़, सबसेंटर ठाकरांवली एवं सबसेंटर नाथवाना में हीटवेव की तैयारियों का जायजा लिया। इसके उपरांत सायं 5 बजे तक सभी चिकित्सा संस्थानों की वीडियो कांफ्रेसिंग (वीसी) के जरिए बैठक ली एवं दिशा-निर्देश प्रदान किए।निरीक्षण अभियान के जिला प्रभारी डॉ. पवन कुमार ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों की व्यवस्थाओं को जांचा-परखा जा रहा है। इसी क्रम में आज सीएचसी संगरिया, सीएचसी ढाबा, पीएचसी दीनगढ़, सबसेंटर ठाकरांवली एवं सबसेंटर नाथवाना में हीटवेव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सभी संस्थानों पर नार्मल वार्ड एवं रिजर्व वार्ड का निरीक्षण किया। उनके साथ बीसीएमओ डॉ. रवि खीचड़ भी उपस्थित रहे। इस दौरान वहां पर पंखे, कूलर एवं एसी की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। स्टाफ को सभी उपकरणों के कार्यशील होने के दिशा-निर्देश दिए गए। गर्मी के मौसम में मरीजों एवं आमजन के लिए की रही सुविधाओं की जांच की गई। कार्मिकों को वार्ड की नियमित साफ-सफाई रखने के लिए पाबंद किया गया। चिकित्सा संस्थान में सभी पंखों एवं एसी की नियमित जांच, वार्ड में लगे कूलरों में दिन में दो या तीन बार पानी बदलने के निर्देश दिए। चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को हीट वेव से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ आए लोगों के लिए वेटिंग एरिया में भी ठण्डी हवा एवं पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने ओआरएस, दवाइयों की उपलब्धता, ओपीडी विंग, आईपीडी विंग, डीडीसी, दैनिक रिपोर्टिंग, अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था, मटकों-कैम्पर एवं वाटर कूलर की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली गई। डॉ. पवन कुमार ने वार्ड में उपचाराधीन मरीजों से बात की और मिल रहे उपचार के लिए बारे में जानकारी ली। उन्होंने सीएचसी संगरिया में ऑक्सीन प्लांट का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों के चलते हेचरी निर्माण एवं गम्बूशिया मछली की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। इस दौरान उन्होंने एम्बूलेंस की भी जांच की। एम्बूलेंस इंचार्ज को आवश्यक दवाएं और आइसपैक रखने के निर्देश दिए। इससे पूर्व रविवार को भी डॉ. पवन कुमार ने सीएचसी पल्लू में भी हीटवेव संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। इसके उपरांत उन्होंने जिला स्तर से आयोजित वीसी के जरिए समस्त डॉक्टर्स एवं स्टाफ को हीटवेव से संबंधित की जाने वाली तैयारियों एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। वीसी में सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने समस्त चिकित्सकों एवं स्टाफ को हीटवेव की तैयारियों को जल्द से जल्द सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वीसी में एसीएमएचओ डॉ. ज्योति धींगड़ा, संगरिया बीसीएमओ डॉ. रवि खीचड़ एवं एएसओ विकास चौहान उपस्थित रहे।