मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना अंतर्गत पशुओं का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
नजदीकी पशु चिकित्सा संस्थान से संपर्क कर पशुपालक प्राप्त करें
हनुमानगढ़। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के पशुपालकों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके अमूल्य पशुधन की सुरक्षा हेतु मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत पशुपालकों को पशुधन की हानि होने पर बीमा सुविधा के माध्यम से आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ. हरीश चन्द्र गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2024-25 में इस योजना के तहत पंजीकरण के उपरांत लॉटरी प्रक्रिया द्वारा चयनित पशुपालकों के पशुओं के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया प्रगति पर है। जिन पशुपालकों का चयन लॉटरी के माध्यम से हो चुका है, वे अपने नजदीकी पशु चिकित्सा संस्थान से संपर्क कर चयनित पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करवा सकते हैं और प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।