सड़क हादसे में गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले 5 गुड सेमेरिटन (भले व्यक्तियों) को मिली 50 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि
मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना में 37 भले व्यक्तियों को मिल चुकी है 2 लाख 45 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि
गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को मिले 10 हजार एवं सामान्य घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को मिले प्रशस्ति पत्र
हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के अंतर्गत जिला हनुमानगढ़ में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले 5 गुड सेमेरिटन (भले व्यक्तियों) को 50 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी गई है। यह राशि गुड सेमेरिटन के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा दी गई है। राज्य सरकार की तरफ से गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले को प्रशस्ति पत्र के साथ 10 हजार रुपए एवं सामान्य घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहन स्वरुप प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है। इससे पूर्व 32 गुड सेमेरिटन को एक लाख 95 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जा चुकी है।
इन्हें मिली प्रोत्साहन राशि
डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि नोहर के गांव सोनड़ी के रहने वाले दौलतराम ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को नोहर उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जिसके लिए उन्हें 10 हजार प्रोत्साहन राशि उनके बैंक अकाउंट में जमा करवाई गई। इसी तरह, नोहर के गांव ललानिया में रहने वाले विनोद कुमार ने घायल व्यक्ति को नोहर उपजिला अस्पताल पहुंचाने, नोहर के गांव रोतूसर के रहवासी सुभाष ने घायल व्यक्ति को नोहर उपजिला अस्पताल पहुंचाने, नोहर के गांव टिडियासर के निवासी राकेश ने घायल व्यक्ति को हनुमानगढ़ के बेनीवाल ऑर्थों एंड मैटरनिटी हॉस्पीटल पहुंचाने एवं हनुमानगढ़ के पक्का भादवां के निवासी जगदीपसिंह को घायल व्यक्तिय की मदद करने एवं उन्हें हनुमानगढ़ के एमजीएम जिला अस्पताल पहुंचाने पर 10-10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई। डॉ. शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व 32 गुड सेमेरिटन को एक लाख 95 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 37 गुड सेमेरिटन को दो लाख 45 हजार रुपए की राशि दी जा चुकी है। इनमें 21 भले व्यक्तियों को 2 लाख 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि एवं 6 भले व्यक्तियों (सह-गुड सेमेरिटन) को 5000-5000 रुपए प्रोत्साहन राशि एवं एक भले व्यक्ति को पुरानी योजना के तहत 5000 रुपए तथा 12 भले व्यक्तियों प्रशस्त्रि पत्र दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के तहत सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले 5 गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहन स्वरुप 50 हजार रुपए उनके बैंक अकाउंट में जमा करवाई गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना का उद्देश्य राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को कम करना है। डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के तहत सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर भले व्यक्ति को प्रशस्ति पत्र एवं 10 हजार रुपए तथा सामान्य व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है। घायल को निकटतम राजकीय अथवा निजी अस्पताल में पहुंचाने वाले गुड सेमेरिटन के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने एवं उसकी इच्छानुसार तत्काल अस्पताल से जाने की अनुमति होती है। घायल की मदद करने वाले वाले गुड सेमेरिटन एक से अधिक होने की स्थिति में सभी को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि सभी में समान रूप से विभाजित की जाएगी।
दुर्घटना में घायल नागरिकों की करें मदद
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने आमजन से अपील की है कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि घायल व्यक्ति को गोल्डन ओवर में अस्पताल पहुंचाने पर घायल व्यक्ति की जान बचने की सम्भावना काफी बढ़ जाती है, इसलिए घायल व्यक्ति को जल्द से जल्द अपने नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाएं।