टिब्बी तहसील राजस्व परिक्षेत्र में रास्ता खोलो अभियान के तहत 37 रास्ते खुलवाए, काश्तकारों को दी राहत
166 रास्ता खोलने के प्रकरण हुए प्राप्त
हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील परिक्षेत्र में रास्ता खोलो अभियान के तहत 37 मामलों का निस्तारण कर किसानो कोनेहाट प्रदान की। राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग द्वारा रास्ता खोलो अभियान के तहत राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 251(सुखाचार), 251 ’क’ के तहत राजस्व रिकार्ड मे दर्ज रास्ते जो मौके पर बंद है या संकरे है उन्हे खुलवाने हेतु अभियान चलाया गया है अभियान के तहत तहसील मुख्यालय टिब्बी द्वारा दिनांक 4 मई तक 37 रास्ते खुलवा दिये है। तहसीलदार हरीश कुमार टाक ने बताया कि रविवार को ग्राम पंचायत सलेमगढ़ मसानी के चक 13 जीजीआर के संकरे रास्ते को चौड़ा करवाकर राहत प्रदान की। वही उन्होंने बताया कि रास्ता खोलो अभियान के तहत तहसील कार्यालय स्तर पर 21, हल्का पटवारियान द्वारा चिन्हित 140 एवम् सम्पर्क पोर्टल के माध्यम से 05 सहित कुल 166 आवेदन प्राप्त हुए है। जिनके निस्तारण हेतु प्रयास किये जा रहे है। खास बात ये है कि भूअभिलेख निरीक्षक एव राजस्व पटवारी सहित राजस्व टीम द्वारा गिरदावर सर्किल टिब्बी मे 05 रास्ते, गिरदावर सर्किल शेरेका मे 02 रास्ते, गिरदावर सर्किल तलवाड़ा झील मे 04 रास्ते, गिरदावर सर्किल सालीवाला मे 11 रास्ते, गिरदावर सर्किल बशीर मे 05 रास्ते, गिरदावर सर्किल सिलवाला खुर्द मे 03 रास्ते, गिरदावर सर्किल चाहूवाली मे 02 रास्ते, गिरदावर सर्किल डबली खुर्द मे 02, गिरदावर सर्किल सूरेवाला मे 01 रास्ता सहित सम्पूर्ण तहसील क्षैत्र टिब्बी मे अब तक कुल 37 रास्ते खुलवाए जा चुके है जो कि राजस्व प्रशासन द्वारा इस कार्य से करीब 200-250 काश्तकार लाभान्वित हुए है। तहसीलदार हरीश कुमार टाक ने बताया कि श्रीमान जिला कलक्टर महोदय के निर्देशानुसार ये अभियान निरतंर जारी रहेगा उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान के तहत आपकी बंद रास्ते सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर पटवार स्तर अथवा तहसील कार्यालय, अथवा सम्पर्क पोर्टल के माध्यम से दर्ज करवा सकते है ताकि परिवाद का निस्तारण किया जा सके।