रामपुरा रामसरा में 15 वर्षों पुराना विद्युत पोल विवाद सुलझा
अंतोदय संबल शिविर में बिजली विभाग ने आपसी सहमति से बदला पोल, ग्रामीणों ने जताया सरकार का आभार
टिब्बी। प्रदेश सरकार की पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा योजना के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत रामपुरा उर्फ रामसरा में आयोजित जन कल्याण शिविर में वर्षों पुरानी एक जटिल समस्या का समाधान हुआ। गांव के सुभाष भगत और उनके पड़ोसी के बीच विद्युत पोल को लेकर करीब 15 वर्षों से चला आ रहा विवाद शिविर के दौरान शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया। डिस्कॉम की टीम ने दोनों पक्षों से संवाद कर आपसी सहमति से पुराने और नीचाई वाले विद्युत पोल को हटाकर नया व ऊंचा पोल लगाया। इससे न केवल बिजली की लाइन सुरक्षित ऊंचाई तक चली गई, बल्कि ट्रैक्टर-ट्रॉली की आवाजाही में हो रही असुविधा भी समाप्त हो गई। सुभाष भगत ने समाधान पर संतोष जताते हुए कहा, "बिजली विभाग आला बहुत बढ़िया काम कर दियो। अब चैन से खेत जा सकूं।"
इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने भी समाधान को सराहा और कहा कि पखवाड़े के शिविर न केवल सेवा का माध्यम बन रहे हैं, बल्कि वर्षों से लंबित ग्रामीण विवादों को भी प्रशासनिक संवेदनशीलता से सुलझा रहे हैं। गांव में खुशी का माहौल देखा गया। शिविर में ग्राम पंचायत प्रशासक श्रीमती भागवती देवी, मण्डल अध्यक्ष श्री गिरधारी लाल टाक, श्री सुन्दरपाल रामपुरिया, उपखंड अधिकारी श्री सत्यनारायण सुथार, नायब तहसीलदार श्री सूर्यदेव स्वामी, शिविर प्रभारी तहसीलदार श्री हरीश टाक, कनिष्ठ अभियंता श्री दिनेश मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने अन्य परिवेदनाओं का भी मौके पर समाधान कर पखवाड़े के उद्देश्य को सार्थक किया।