E-Manas/ई-मानस

E Manas

परिवार कल्याण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत 30 एस एस डब्ल्यू होगी जयपुर में होगी सम्मानित

परिवार कल्याण क्षेत्र में ग्राम पंचायत 30 एसएसडब्ल्यू प्रदेश में प्रथम व व्यक्तिगत पुरस्कार के लिए डॉ. मनोज अरोड़ा का चयन

विश्व जनसंख्या दिवस पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में होंगे सम्मानित, सम्मान में मिलेंगे 5 लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र

जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने सरपंच श्रीमती गुरमीत कौर को फोन कर दी बधाई

हनुमानगढ़। परिवार कल्याण के क्षेत्र में प्रथम आने पर ग्राम पंचायत 30 एसएसडब्ल्यू को 5 लाख रुपए एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा जिला हनुमानगढ़ एवं व्यक्तिगत पुरस्कार के लिए सर्जन डॉ. मनोज अरोड़ा भी पुरस्कार के लिए चयनित हुए हैं। इन्हें 11 जुलाई 2025 को विश्व जनसंख्या दिवस पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने 30 एसएसडब्ल्यू की सरपंच श्रीमती गुरमीत कौर को फोन कर बधाई दी। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा एवं एसीएमएचओ डॉ. ज्योति धींगड़ा पुरस्कार ग्रहण करने के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे।


सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम हनुमानगढ़ के लिए हमेशा प्राथमिकता में रहा है। इस बार भी पंचायत समिति हनुमानगढ़ की ग्राम पंचायत 30 एसएसडब्ल्यू के प्रथम स्थान पर रहने पर सरपंच श्रीमती गुरमीत कौर को प्रशस्ति पत्र एवं पांच लाख रुपए राशि का पुरस्कार दिया जाएगा। यह कार्यक्रम विश्व जनसंख्या दिवस पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में दिया जाएगा। हनुमानगढ़ की इस उपलब्धि पर जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने 30 एसएसडब्ल्यू की सरपंच श्रीमती गुरमीत कौर को फोन कर बधाई दी।


एसीएमएचओ डॉ. ज्योति धींगड़ा ने बताया कि इसी क्रम में जिला हनुमानगढ़ को पांचवें स्थान पर रहने एवं पीपीआईयूसीडी निवेशन में हनुमानगढ़ के छटे स्थान पर आने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा व्यक्तिगत पुरस्कार के लिए बीसीएमओ पीलीबंगा एवं सर्जन डॉ. मनोज अरोड़ा को प्रशस्ति पत्र एवं 5000 रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा। डॉ. धींगड़ा ने बताया कि जिला हनुमानगढ़ वर्ष 2022-23 एवं पीपीआईयूसीडी निवेशन में वर्ष 2023-24 में राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है, इसलिए पुरस्कार राशि ना देकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post