शिविर में साकार हुई उम्मीद
मालिकाना हक मिला तो खिले चेहरे, दो दशक पुराने भूमि विवाद का हुआ समाधान
हनुमानगढ़/रावतसर। प्रदेश सरकार के “गरीबी मुक्त राजस्थान” संकल्प को साकार करती पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत रावतसर ब्लॉक की ग्राम पंचायत 4 डीडब्ल्यूएम में मंगलवार को आयोजित शिविर आमजन के लिए राहत लेकर आया। शिविर में जहां 5 लाभार्थियों को मालिकाना हक के पट्टे जारी किए गए, वहीं वर्षों पुराने विवादों का भी निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत दी गई। ग्रामवासी ताराचन्द ने बताया कि उनके पास अपने आवासीय भूखण्ड के मूल दस्तावेज नहीं थे, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। शिविर में तहसीलदार श्रीमती पायल अग्रवाल, सहायक विकास अधिकारी श्री श्योपतराम भाम्भू, ग्राम पंचायत प्रशासक श्रीमती लक्ष्मी शार्दूल सिंह बिजारणियां एवं ग्राम विकास अधिकारी श्री सत्यप्रकाश गुर्जर की उपस्थिति में उन्हें पट्टा जारी कर मालिकाना हक सौंपा गया। इस पर ताराचंद ने राहत की सांस ली और सरकार का आभार व्यक्त किया।
40 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड
शिविर में कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत 40 किसानों को कार्ड वितरित किए गए, जिससे उन्हें खेत की मिट्टी की पोषण स्थिति की जानकारी मिल सकेगी। इससे वे संतुलित उर्वरक का उपयोग कर आर्थिक नुकसान से बच पाएंगे।
20 साल पुराना भूमि विवाद सुलझा
चक 3 आरडब्ल्यूएम के निवासी रामनिवास, रामस्वरूप, नत्थूराम के बीच 20 वर्षों से कृषि भूमि का बंटवारा नहीं हो पा रहा था। शिविरों में राजस्व टीम की तत्परता से आपसी सहमति बनी और मौके पर ही बंटवारा कर प्रार्थियों को राहत दी गई।शिविर में 40 लंबित नामांतकरण प्रकरणों का भी मौके पर निस्तारण कियागया। शिविर की त्वरित कार्यवाही और समाधानपरक पहल ने आमजन में सरकार के प्रति विश्वास और संतोष की भावना को और प्रबल किया। ग्रामीणों ने इस प्रभावी शिविर आयोजन पर सरकार का आभार व्यक्त किया।
---