E-Manas/ई-मानस

E Manas

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए आवेदन शुरू

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना, 18 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू

वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा का मौका

हनुमानगढ़। राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग द्वारा राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025-26 के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योजना के तहत राजस्थान के मूल निवासी और 60 वर्ष से अधिक आयु के वे नागरिक, जो आयकरदाता नहीं हैं, तीर्थ यात्रा के लिए पात्र होंगे।

सहायक आयुक्त श्री ओमप्रकाश ने बताया कि यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त, 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक व्यक्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://devasthan.rajasthan.gov.in या edevasthan.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन स्वयं अथवा कंप्यूटर जानकार की सहायता से भरा जा सकता है।

यात्रा से संबंधित विस्तृत शर्तें व दिशा-निर्देश विभाग की वेबसाइट पर हिंदी में उपलब्ध हैं। पात्रता, यात्रा की अवधि, गंतव्य स्थलों व सुविधाओं की संपूर्ण जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है। आवेदन या योजना संबंधी अधिक जानकारी के लिए देवस्थान विभाग के जिला सहायक आयुक्त कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post