E-Manas/ई-मानस

E Manas

मानस नशा मुक्ति अभियान में चित्रकला व लघु फिल्म प्रतियोगिता

नशा मुक्ति पर चित्रकला व लघु फिल्म प्रतियोगिता में अब 20 जुलाई तक करवा सकेंगे ऑनलाइन पंजीकरण

विजेता प्रतिभागियों को जिला कलेक्टर करेंगे सम्मानित, एलईडी टीवी, साईकिल जैसे पुरस्कार जीतने का मौका

हनुमानगढ़। युवाओं को नशे की विनाशकारी आदत से बचाने और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिले में संचालित "मानस नशा मुक्ति अभियान" के तहत चित्रकला एवं लघु फिल्म/वीडियो क्लिप प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। अभियान के तहत प्रतिभागियों को नशामुक्ति विषय पर मौलिक रचनाए प्रस्तुत करनी होंगी, जिनके आधार पर चयनित विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजन

प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की जा रही है। जिसमें जूनियर वर्ग (20 वर्ष तक) एवं सीनियर वर्ग (20 वर्ष से अधिक आयु) की आयु गणना के लिए 9 जुलाई, 2025 को आधार माना जाएगा। हनुमानगढ़ जिले के विद्यार्थी, युवा एवं इच्छुक महिला-पुरुष प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व मानस अभियान की ई-शपथ लेना अनिवार्य होगा।

दोनों प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति

प्रतिभागी चित्रकला (पेंटिंग) तथा नशामुक्ति पर आधारित अधिकतम 5 मिनट की लघु फिल्म/विडियो क्लिप सहित दोनों प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया अब 20 जुलाई, 2025 तक https://forms.gle/Bxe2yZ7ProVJ4LXB8 पर संचालित होगी। प्रतिभागियों को अपनी प्रविष्टियां गुगल ड्राइव पर अपलोड कर उसका लिंक पंजीकरण फॉर्म में प्रस्तुत करना होगा। लघु फिल्म प्रतियोगिता में केवल निर्माता को ही प्रतिभागी मानते हुए पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही फिल्म और वीडियो क्लिप को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड करना होगा। प्रतियोगिता में प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन जिला स्तर पर गठित निर्णायक समिति द्वारा किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाना है, बल्कि युवाओं की सृजनात्मकता को भी बढ़ावा देना है।

विजेताओं को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार

प्रत्येक वर्ग (जूनियर एवं सीनियर) और प्रतियोगिता (चित्रकला व लघु फिल्म) के लिए तीन-तीन पुरस्कार घोषित किए गए हैं। जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में प्रत्येक वर्ग और प्रतियोगिता में एलईडी टीवी एवं 5100 रुपए नकद दिए जाएंगे। द्वितीय पुरस्कार के रूप में साईकिल एवं 1100 रुपए नकद, तृतीय पुरस्कार के रूप में फिटनेस स्मार्ट वॉच एवं 501 रुपए नकद दिए जाएंगे। जिले के 36 प्रतिभागियों को पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post