E-Manas/ई-मानस

E Manas

भादरा के राजकीय अस्पताल में डायलिसिस सेवा शुरू

भादरा के राजकीय अस्पताल में डायलिसिस सेवा का शुभारंभ, गंभीर रोगियों को मिलेगी राहत

30 लाख की लागत से शुरू हुई निःशुल्क सुविधा

हनुमानगढ़/भादरा। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर भादरा के राजकीय उपजिला चिकित्सालय में बुधवार को दो डायलिसिस मशीनों का शुभारंभ विधायक श्री संजीव बेनीवाल ने किया। इन मशीनों की लागत लगभग 30 लाख रुपए है। क्षेत्र में पहली बार सरकारी अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा शुरू होने से गुर्दा रोगियों को बड़ी राहत मिली है। अब भादरा, सादुलपुर, साहवा सहित आसपास के सैकड़ों मरीजों को निजी अस्पतालों में महंगी डायलिसिस करवाने से छुटकारा मिलेगा।


नर्सिंग ऑफिसर श्री मुकेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन छह मरीजों की डायलिसिस की जाएगी, जिसमें प्रति मरीज लगभग दो से ढाई घंटे का समय लगेगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में दो प्रशिक्षित टेक्नीशियन नियुक्त किए गए हैं, वहीं चिकित्सक डॉ. रजनीकांत को डायलिसिस विभाग का प्रभारी बनाया गया है। यह सुविधा केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।

सात वर्षों से डायलिसिस पर निर्भर भादरा निवासी विकास के पिता श्री महेंद्र कुमार ने बताया कि पहले उन्हें निजी अस्पताल में प्रति डायलिसिस 2,500 से 3,000 रुपए खर्च करने पड़ते थे। अब राजकीय अस्पताल में मुफ्त सेवा मिलने से आर्थिक बोझ से राहत मिली है। इसी तरह अनेक रोगियों और उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया। राजकीय चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी डॉ. संदीप पुनिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा भेजी गई मशीनों से भादरा क्षेत्र में गंभीर गुर्दा रोगियों को जीवन रक्षक सुविधा सुलभ हो सकेगी। उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों की तुलना में सरकारी अस्पताल में मरीजों को समय पर, सुरक्षित और मुफ्त उपचार मिलेगा। शुभारंभ अवसर पर एसडीएम श्री कल्पित श्योराण, बीसीएमओ डॉ. लक्ष्य चौधरी, पार्षद श्री हरिप्रकाश शर्मा, पार्षद श्री दयानंद खोखेवाला, जनप्रतिनिधि और अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post