हरियालो राजस्थान के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज में 400 औषधीय व छायादार पौधे रोपे
पौधों की देखरेख के लिए ग्रीन कमेटी का गठन
हनुमानगढ़। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को हरियालो राजस्थान के तहत राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति शेखावत के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं, चिकित्सकों, शिक्षकों व स्टाफ ने सामूहिक रूप से पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिसर में 400 से अधिक पौधों का रोपण किया गया, जिनमें नीम, तुलसी, गिलोय, अशोक, अर्जुन, आंवला, कचनार, अश्वगंधा जैसे औषधीय महत्व वाले पौधों के साथ छायादार और सजावटी प्रजातिया भी शामिल थी। इस अभियान का उद्देश्य न केवल परिसर की हरियाली बढ़ाना है, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखते हुए भावी पीढ़ी को प्रकृति के प्रति जागरूक करना भी है।
प्राचार्या डॉ. कीर्ति शेखावत ने अपने उद्बोधन में वृक्षों के औषधीय महत्व और उनके संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज लगाए गए पौधे भविष्य की हरियाली और स्वास्थ्य का आधार बनेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज द्वारा इन पौधों की नियमित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए ग्रीन कमेटी का गठन किया गया है, जो संरक्षण कार्यों की जिम्मेदारी निभाएगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी महाविद्यालय द्वारा वर्ष 2024 में हरियालो राजस्थान के अंतर्गत 2000 पौधों का रोपण किया गया था, जिनमें से 1600 पौधे अब भी सुरक्षित हैं और उनकी देखभाल छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा नियमित रूप से की जा रही है। यह अनुकरणीय पहल शैक्षणिक परिसर को हरा-भरा बना रही है।