E-Manas/ई-मानस

E Manas

हनुमानगढ़ जिला स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम

हनुमानगढ़ स्थापना दिवस पर कार्यक्रम, मिश्रित राजस्थानी संस्कृति  दिखी झलक

लोककला, रंग, संगीत और सम्मान समारोह से सजा 32वां स्थापना दिवस




हनुमानगढ़,। पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार, 12 जुलाई को जिले का 32वां स्थापना दिवस ऐतिहासिक और सांस्कृतिक वैभव के साथ भव्य रूप से मनाया गया। दिनभर विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला रही और शाम को सेंट्रल पार्क में आयोजित हुई सांस्कृतिक संध्या ने दर्शकों को रंग-बिरंगी लोकसंस्कृति से रूबरू करवाया। कार्यक्रम की शुरुआत केसरिया बालम पधारो म्हारे देश से हुई जिसे श्री देव चुघ ने स्वरबद्ध कर सांस्कृतिक रंग चढ़ा दिया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुरूसर की छात्राओं ने मत पीवों सा गीत पर नशा मुक्ति आधारित नृत्य से सामाजिक संदेश दिया। दीपक एंड पार्टी ने सूफियाना अंदाज़ में रस घोल दिया तो मांड गायिका मांगी देवी के हिचकी लोकगीत ने परंपरागत विरासत को स्वर दिए। पंजाबी भांगड़ा, गिद्दा और राजस्थानी नृत्य ने भारत की मिश्रित सांस्कृतिक समरसता को मंच पर साकार किया।






सांस्कृतिक संध्या में मशक वादन, कच्छी घोड़ी और राजस्थानी रोबीले कलाकारों ने पारंपरिक परिधान में भव्य स्वागत किया। इसके साथ ही भवई नृत्य, चरकुला नृत्य, भांगड़ा-गिद्दा, बीन-भपंग, गोगामेड़ी का लोकनृत्य, मयूर नृत्य और फूलों की होली ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन की परिकल्पना इस बार जनसामान्य की भागीदारी और सांस्कृतिक समरसता को केंद्र में रखते हुए की गई थी, जिसका उद्देश्य जिले की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यटन विविधता को सशक्त मंच प्रदान करना रहा। सांस्कृतिक संध्या के साथ-साथ स्वयं सहायता समूहों द्वारा "बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट" व "इको फ्रेंडली क्राफ्ट" थीम पर प्रदर्शनी तथा प्रातः 10 बजे से फूड कार्ट व फेस्टिवल का भी आयोजन हुआ। 

भामाशाहों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिले के भामाशाहों व खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान पीरकामडियां के श्री दुष्यंत चाहर द्वारा 1.20 करोड़ मूल्य की पीएचसी हेतु भूमि दान, चन्दुवाली के श्री हंसराज धारणियां द्वारा जल कार्य हेतु 3 बीघा भूमि दान, रमन कुमार द्वारा राउमावि सहारणी को भूमि दान व श्री शिवशंकर खड़गावत द्वारा विद्यालय में जलघर एवं फर्नीचर दान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मंच संचालन श्री भीष्म कौशिक ने किया। मौके पर सांसद श्री कुलदीप इंदौरा, जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल, जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, एसपी श्री हरी शंकर, जनप्रतिनिधि श्री प्रमोद डेलू, श्री अमित सहू, श्री विकास गुप्ता, श्री देवेंद्र पारीक, सीईओ श्री ओपी बिश्नोई, सीडीईओ श्री पन्नालाल कड़ेला व नगर परिषद आयुक्त श्री सुरेंद्र यादव सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी, नागरिक और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।



____

Post a Comment

Previous Post Next Post